Last Updated on दिसम्बर 29, 2025 11:58, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Stock Market Holidays 2026: साल 2026 में शेयर मार्केट में 15 दिन छुट्टी रहेगी। इस दिन कई फेस्टिवल और महत्वपूर्ण दिनों के चलते बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।
साल 2026 में कितने दिन बंद रहेंगे बाजार
अगले साल यानी 2026 में इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और करेंसी मार्केट कुल 15 दिन बंद रहेंगे। छुट्टियों की शुरुआत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से होगी। साल 2026 में इस दिन बाजार बंद रहेंगे:
गणतंत्र दिवस: 26 जनवरी
होली: 3 मार्च
रामनवमी: 26 मार्च
महावीर जयंती: 31 मार्च
गुड फ्राइडे: 3 अप्रैल
अंबेडकर जयंती: 14 अप्रैल
महाराष्ट्र दिवस: 1 मई
बकरी-ईद: 28 मई
मुहर्रम: 26 जून
गणेश चतुर्थी: 14 सितंबर
गांधी जयंती: 2 अक्टूबर
दशहरा: 20 अक्टूबर
दिवाली (बलिप्रतिपदा): 10 नवंबर
गुरु नानक जयंती: 24 नवंबर
क्रिसमस: 25 दिसंबर
दिवाली के लिए अलग से छुट्टी नहीं
एक खास बात यह है कि इस बार दिवाली के लिए अलग से कोई छुट्टी नहीं है, क्योंकि दिवाली लक्ष्मी पूजन 8 नवंबर को रविवार को पड़ रहा है। साल 2026 में चार बड़े त्योहार वीकेंड (शनिवार और रविवार) पर आ रहे हैं। वीकेंड पर शेयर बाजार बंद रहता है। ऐसे में इन त्योहारों के लिए अलग से कोई छुट्टी नहीं है।
महाशिवरात्रि: 15 फरवरी (रविवार)
ईद-उल-फितर: 21 मार्च (शनिवार)
स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त (शनिवार)
दिवाली लक्ष्मी पूजन: 8 नवंबर (रविवार)
कब है मुहूर्त ट्रेडिंग?
दिवाली के शुभ अवसर पर एक्सचेंज 8 नवंबर रविवार को मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन करेगा। यह एक घंटे की खास ट्रेडिंग विंडो होती है, जिसका समय दिवाली के करीब आने पर बताया जाएगा।
2026 के लिए बाजार का अनुमान
साल 2025 में शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। साल 2026 भारतीय इक्विटी के लिए रिकवरी का साल हो सकता है। जानकारों के मुताबिक कंपनियों के मुनाफे में स्थिरता आने और सरकारी नीतियों के मजबूत होने से बाजार अपनी खोई हुई जमीन वापस पा सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक साल 2026 में निफ्टी 30,000 के स्तर तक जा सकता है।