Uncategorized

NTPC Green के IPO की रिटेल निवेशकों में भारी डिमांड, आखिरी दिन मिला 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन | Zee Business

Last Updated on नवम्बर 23, 2024 7:59, पूर्वाह्न by

NTPC Green IPO Subscription: NTPC की रीन्यूएबल एनर्जी इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 10,000 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री में 59,31,67,575 शेयरों के मुकाबले 1,42,65,07,242 शेयरों के लिए बोलियां मिली है, यह बिक्री के लिए रखे गये इश्यू के मुकाबले 2.40 गुना है.

3.39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, एंकर निवेशकों से जुटाए 3960 करोड़ रुपए

एनटीपीसी ग्रीन की खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए हिस्सा 3.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में 3.32 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 81 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 3,960 करोड़ रुपये जुटाए हैं. IPO पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू है, जिसमें कोई बिक्री-प्रस्ताव (OFS) नहीं है. इस इश्यू का प्राइज रेंज 102-108 रुपये प्रति शेयर है.

NTPC ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ किया समझौता

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने दो लाख करोड़ रुपये की रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए NREDCP के साथ एक समझौते पर साइन किए हैं. नायडू ने ‘X’ पर कहा कि एनजीईएल ने आंध्र प्रदेश में 2,00,000 करोड़ रुपये की लागत वाली नवीकरणीय ऊर्जा (RE) परियोजनाएं स्थापित करने के लिए एनआरईडीसीएपी (आंध्र प्रदेश के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर पर हस्ताक्षर किए हैं. 

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि यह सहयोग 25 गीगावाट सौर/पवन, 10 गीगावाट पंप भंडारण परियोजनाओं (पीएसपी) और 0.5 एमएमटीपीए हरित हाइड्रोजन के विकास पर केंद्रित होगा. चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “इस ऐतिहासिक परियोजना से एक लाख से अधिक नौकरियां पैदा होंगी तथा हमारे राज्य को देश की हरित ऊर्जा क्रांति में अग्रणी अक्षय ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित करेगी.”

(भाषा के इनपुट के साथ)



Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top