Uncategorized

Nucleus Software Exports स्टॉक 20% चढ़कर अपर सर्किट में, शेयर बायबैक की आस में जमकर खरीद

Last Updated on अगस्त 20, 2024 13:48, अपराह्न by Pawan

Nucleus Software Exports Share Price: न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स के शेयर में 20 अगस्त को 20 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसके बोर्ड की मीटिंग 22 अगस्त को होने वाली है। इस मीटिंग में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस ऐलान के बाद शेयर में जमकर खरीद हुई।

न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 1380 रुपये पर खुला। उसके बाद यह पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत उछला और 1411.55 रुपये के हाई पर अपर सर्किट लग गया। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,830 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3700 करोड़ रुपये है।

एक साल में Nucleus Software Exports शेयर 38% मजबूत

पिछले एक साल में शेयर की कीमत 38 प्रतिशत चढ़ी है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में शेयर करीब 22 प्रतिशत मजबूत हुआ है। जून 2024 के आखिर तक न्यूक्लियर सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स में प्रमोटर्स के पास 73.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अगर कंपनी 22 अगस्त को शेयर बायबैक को मंजूरी देती है, तो यह इसका तीसरा बायबैक होगा। इससे पहले न्यूक्लियर सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स 2017 और 2021 में भी शेयर बायबैक कर चुकी है।

Q1 में मुनाफा और रेवेन्यू घटा

अप्रैल-जून 2024 तिमाही में न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू घटकर 195.4 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 206.8 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर कम होकर 30.2 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले यह 53.6 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन भी कम होकर 14.8 प्रतिशत रहा, जो जून 2023 तिमाही में 27.7 प्रतिशत था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top