Markets

Ola Electric के शेयर 5% धड़ाम, ₹34 के नीचे आया भाव, ऑल-टाइम हाई से 80% लुढ़का स्टॉक

Ola Electric के शेयर 5% धड़ाम, ₹34 के नीचे आया भाव, ऑल-टाइम हाई से 80% लुढ़का स्टॉक

Last Updated on दिसम्बर 8, 2025 19:20, अपराह्न by Pawan

Ola Electric Mobility Shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला आज 8 दिसंबर को भी जारी रहा। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 5% तक टूटकर 33.60 रुपये के स्तर पर आ गए, जो अब इसका नया 52-वीक लो है। यह लगातर सातवां दिन है, जब ओला इलेक्ट्रिक के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। पिछले 25 कारोबारी दिन में सिर्फ 5 दिन ही यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ। जबकि बाकी दिनों में इसमें लगातार बिकवाली देखने को मिली है।

इस गिरावट के साथ ओला इलेक्ट्रिक के शेयर अब अपने 157 रुपये के ऑल टाइम हाई से लगभग 80% तक गिर चुके हैं। इतना ही नहीं, यह अपने शेयर अब अपने 76 रुपये के IPO प्राइस से भी 50% से अधिक नीचे कारोबार कर रहा है।

कंपनी के शेयरों सोमवार को भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम भी देखने को मिला। दोपहर 2:10 बजे तक 6 करोड़ से अधिक शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई, जबकि इसका 20-दिन का औसत वॉल्यूम सिर्फ 1.6 करोड़ शेयर है।

 

टेक्निकल चार्ट पर भी संकेत कमजोर

नवंबर की शुरुआत में ही ओला इलेक्ट्रिक के शेयर अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के नीचे फिसल गए थे, और अब तक उन्हीं के नीचे बने हुए हैं। तकनीकी तौर पर यह गिरावट दिखाती है कि स्टॉक भारी दबाव में है और रिकवरी के संकेत फिलहाल कमजोर हैं।

मार्केट कैप 15,000 करोड़ के नीचे

इस तेज गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब घटकर 15,000 करोड़ रुपये के नीचे आ गया है। लिस्टिंग के बाद एक समय यह आंकड़ा 65,000 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया था।

VAHAN प्लेटफॉर्म के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर की शुरुआत में ओला इलेक्ट्रिक की मार्केट शेयर 6.7% रही।

भारत सेल तकनीक से लैस वाहनों की डिलीवरी शुरू

ओला इलेक्ट्रिक रविवारा को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने भारत सेल तकनीक से लैस 4,680 वाहनों की बड़े पैमाने पर डिलीवरी शुरू कर दी है, जिनके बारे में दावा किया गया है कि वे बेहतर रेंज, ऊंचे प्रदर्शन और अधिक सुरक्षा देते हैं।

गाइडेंस में कटौती से भी बढ़ी चिंता

दूसरी तिमाही के अंत में कंपनी ने फुल-ईयर के लिए अपने रेवेन्यू और मार्जिन गाइडेंस में कटौती की थी। अब कंपनी को वित्त वर्ष 2026 में 3,000–3,200 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद है, जबकि इससे पहले इसने 4,200 से 4,700 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान दिया गया था। ऑटो बिजनेस का मार्जिन भी अब 5% के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि पहले इसके 5% से ऊपर जाने का लक्ष्य था।

एनालिस्ट्स की क्या है राय?

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को इस 8 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 3 ने इसे Buy रेटिंग, 1 ने होल्ड रेटिंग, और 4 ने Sell की रेटिंग दी है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने 65 रुपये का दिया है। वहीं कोटक सिक्योरिटीज ने सबसे कम 25 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

 

डिस्क्लेमरः  एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top