Markets

Ola Electric Shares: 6% से ज्यादा चढ़ गए ओला इलेक्ट्रिक के शेयर, एक ऐलान के चलते बढ़ी खरीदारी

Ola Electric Shares: 6% से ज्यादा चढ़ गए ओला इलेक्ट्रिक के शेयर, एक ऐलान के चलते बढ़ी खरीदारी

Last Updated on दिसम्बर 26, 2024 12:46, अपराह्न by Pawan

Ola Electric Share Price: दिग्गज दोपहिया ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई। यह तेजी ओला इलेक्ट्रिक के एक ऐलान पर आई है। कंपनी ने ऐलान किया है कि इसके स्टोर्स की संख्या अब चार गुना तक बढ़ गई है। इस ऐलान पर कंपनी के शेयर आज 6 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 95.46 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 6.22 फीसदी उछलकर 99.90 रुपये पर पहुंच गया था।

Ola Electric के अब कितने स्टोर्स?

ओला इलेक्ट्रिक के स्टोर्स चार गुना बढ़कर 4 हजार पर पहुंच गए हैं। इसने 3200 से अधिक नए स्टोर्स खोले हैं जो सभी सर्विस सेंटर्स के साथ स्थित हैं। कंपनी ने यह काम देश भर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किया है। इससे पहले 2 दिसंबर 2024 तक कंपनी के पास 800 स्टोर्स थे।

एक महीने में 43% की रिकवरी

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आईपीओ निवेशकों को 76 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। 9 अगस्त को घरेलू स्टॉक मार्केट में फीकी एंट्री के बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और यह रॉकेट बन गया। पहले ही दिन आईपीओ निवेशक 20 फीसदी मुनाफे में पहुंच गए। इसके बाद ताबड़तोड़ स्पीड से ऊपर चढ़ते हुए कुछ ही दिनों में यह 107 फीसदी से अधिक उछलकर 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

इसके बाद मुनाफावसूली का दौर शुरू हुआ और वैश्विक मार्केट में उठा-पटक ने भी दबाव डाला। इसके चलते रिकॉर्ड हाई से करीब 58 फीसदी फिसलकर 22 नवंबर 2024 को यह 66.60 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। हालांकि फिर रिकवरी शुरू हुई और अब तक यह 43 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी रिकॉर्ड हाई से यह करीब 40 फीसदी डाउनसाइड है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top