Uncategorized

Onyx Biotec का IPO 13 नवंबर से, 48 लाख से ज्यादा नए शेयर होंगे जारी; चेक करें प्राइस बैंड

Last Updated on नवम्बर 9, 2024 15:24, अपराह्न by

Onyx Biotec IPO: स्टेराइल प्रोडक्ट्स की सप्लायर ओनिक्स बायोटेक का पब्लिक इश्यू 13 नवंबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 58-61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 2,000 शेयर है। IPO का साइज 29.34 करोड़ रुपये है। इश्यू 18 नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 12 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 22 नवंबर को होगी।

IPO में 48.10 लाख नए शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इस प्रकार, IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली शुद्ध आय कंपनी को मिलेगी। पंजाब स्थित ओनिक्स बायोटेक, इंजेक्शन के लिए स्टेराइल पानी बनाती है।

हिमाचल प्रदेश में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ ओनिक्स बायोटेक ड्राई पाउडर इंजेक्शन और ड्राई सिरप की पेशकश करने वाली एक फार्मास्युटिकल कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर के रूप में भी काम करती है। इसके क्लाइंट्स में हेटेरो हेल्थकेयर, मैनकाइंड फार्मा, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, एरिस्टो फार्मास्युटिकल्स, मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स, मैप्रा लैबोरेटरीज, एक्सा पैरेंटरल्स, एफडीसी, ज़ुवेंटस हेल्थकेयर, एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स जैसे नाम शामिल हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

कंपनी IPO से हासिल पैसों में से 6.08 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग को अपग्रेड करने के लिए करेगी। इसके अलावा मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग में ड्राई पाउडर इंजेक्शन के लिए हाई-स्पीड कार्टूनिंग पैकेजिंग लाइन शुरू करने के लिए 1.24 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने का लक्ष्य है। साथ ही 12 करोड़ रुपये का कर्ज भी चुकाया जाएगा। बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। मई 2024 तक ओनिक्स बायोटेक पर कुल 29.09 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Onyx Biotec के IPO के लिए होराइजन मैनेजमेंट, बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रही है। MAS सर्विसेज इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top