Last Updated on सितम्बर 26, 2025 11:33, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Pace Digitek IPO: पेस डिजिटेक लिमिटेड का 819.15 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 26 सितंबर से ओपन हो गया। इसमें 3.74 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं। पेस डिजिटेक, टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री को प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग, O&M और सालाना मेंटेनेंस सर्विसेज देती है। एनर्जी इंडस्ट्री में यह सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट, लीथियम आयन बैटरी सिस्टम्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के बिजनेस में है। इसके अलावा यह इनफॉरमेशन, कम्युनिकेशन और टेक्नोलॉजी (ICT) इंडस्ट्री को सर्विलांस सिस्टम्स, स्मार्ट क्लासरूम्स जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
कंपनी के प्रमोटर मद्दिसेट्टी वेणुगोपाल राव, पद्मा वेणुगोपाल मद्दिसेट्टी, राजीव मद्दिसेट्टी और लहरी मद्दिसेट्टी हैं। Pace Digitek IPO में 208-219 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 68 शेयरों के लॉट में 30 सितंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। अलॉटमेंट 1 अक्टूबर को फाइनल होगा, जिसके बाद शेयर BSE, NSE पर 6 अक्टूबर को लिस्ट होने की उम्मीद है।
Pace Digitek IPO का रिजर्व हिस्सा
IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। इस पब्लिक इश्यू के लिए यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है। IPO खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 245.14 करोड़ रुपये जुटाए। एंकर बुक में सोसाइटी जेनरल, बंधन म्यूचुअल फंड, सैमसंग इंडिया, टॉरस म्यूचुअल फंड, सेंट कैपिटल फंड, SBI जनरल इंश्योरेंस, होलानी वेंचर कैपिटल, सनराइज इनवेस्टमेंट ट्रस्ट और अर्थ AIF समेत 15 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने हिस्सा लिया।
ग्रे मार्केट में पेस डिजिटेक के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 219 रुपये से 32 रुपये या 14.61 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़कर 279.10 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 229.87 करोड़ रुपये था। कुल इनकम 2462.20 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2024 में 2460.27 करोड़ रुपये थी। पेस डिजिटेक पर वित्त वर्ष 2025 के दौरान 160.70 करोड़ रुपये की उधारी थी।
क्या करना चाहिए निवेश?
चॉइस ब्रोकिंग ने निवेशकों को Pace Digitek IPO में निवेश करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा, “अपने प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी की वैल्यूएशन 16.9 गुना के प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेशियो और 1.6 गुना के EV/सेल्स रेशियो पर है। यह इसके कॉम्पिटीटर्स के मुकाबले कम है। एक मजबूत ऑर्डर बुक स्थिर रेवेन्यू का सिनेरियो सुनिश्चित करती है। कंपनी का इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल कॉस्ट एफिशिएंसी और क्वालिटी कंट्रोल को बढ़ावा देता है। रिन्यूएबल एनर्जी और जियोग्राफिक डायवर्सिफिकेशन जैसे सेक्टर्स में मजबूत अनुकूल परिस्थितियों से इसे सपोर्ट मिला