Last Updated on नवम्बर 30, 2024 11:52, पूर्वाह्न by Pawan
Patel Retail: सुपरमार्केट चेन पटेल रिटेल ने पिछले हफ्ते प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में कुछ निवेशकों से 15 करोड़ रुपये जुटाए। आम तौर पर कंपनियां रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स फाइल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट लॉन्च करती हैं। पटेल रिटेल ने 27 नवंबर को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 44 इनवेस्टर्स को 5 लाख शेयर आवंटित किए।
पटेल रिटेल ने बिजनेस अखबारों में छपे हुए नोटिस में कहा है, ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और शेयरहोल्डर्स के प्रस्ताव के मुताबिक कंपनी ने 300 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 5 लाख इक्विटी शेयरों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट को मंजूरी दी है।’ इस हिसाब से फ्रेश इश्यू का साइज 90.18 लाख शेयर से 5 लाख शेयर घटाकर 85.18 लाख कर दिया गया है।
महाराष्ट्र की इस कंपनी ने IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए इस साल 29 मार्च को ड्राफ्ट पेपर फाइल किया था। इस IPO के तहत 85.18 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 10.02 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। 300 रुपये के अलॉटमेंट प्राइस के हिसाब से IPO की कुल रकम 285.60 करोड़ रुपये बैठती है।
पटेल रिटेल की शुरुआत 2008 में हुई थी और कंपनी आईपीओ के जरिये हासिल रकम का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के इस्तेमाल में करेगी। कंपनी टीयर-3 शहरों और आसपास के इलाकों (ठाणे और रायगढ़ जिले) में पटेल्स आर मार्ट ब्रांड के नाम से रिटेल सुपरमार्केट चेन ऑपरेट करती है। दिसंबर 2023 के मुताबिक, कंपनी 31 स्टोर ऑपरेट और मैनेज कर रही थी।