Uncategorized

PFC Q2 Results: हर शेयर पर 3.5 रुपये डिविडेंड बांटेगी कंपनी, सितंबर तिमाही में ₹7,215 करोड़ का मुनाफा

PFC Q2 Results: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने शुक्रवार 8 सितंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.9 फीसदी बढ़कर 7,215 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,628.2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 15 फीसदी बढ़कर 25,721.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 22,374.6 करोड़ रुपये रहा था।

PFC का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA सितंबर तिमाही में 10.5 फीसदी बढ़कर 25,354.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 22,942.4 करोड़ रुपये रहा था।

नतीजों के साथ ही कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड जारी करने का भी ऐलान किया है। PFC ने बताया कि उसके बोर्ड ने हर शेयर पर 3.5 रुपये अंतरिम डिविडेंड जारी करने का फैसला किया है। हालांकि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों से अंतिम मंजूरी लिया जाना बाकी है।

कंपनी ने आगे बताया कि डिविडेंड के उद्देश्य से योग्य शेयरधारकों की पहचान के लिए सोमवार 25 नवबंर को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। डिविडेंड की राशि 8 दिसंबर या उसके पहले जारी की जाएगी।

PFC ने यह नतीजे शुक्रवार 8 नवंबर को शेयर बाजार का कारोबार खत्म होने के बाद जारी किए। शुक्रवार को इसके शेयर एनएसई पर 2.42 फीसदी की गिरावट के साथ 450.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 14 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 71 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top