Markets

PFC Shares: पांच साल में 5 गुना से अधिक बढ़ाया पैसा, अब चौथे डिविडेंड से जुड़ी इस अहम तारीख पर शेयर सुस्त

PFC Shares: पांच साल में 5 गुना से अधिक बढ़ाया पैसा, अब चौथे डिविडेंड से जुड़ी इस अहम तारीख पर शेयर सुस्त

Last Updated on मार्च 19, 2025 13:04, अपराह्न by Pawan

PFC Shares: एक कारोबारी दिन पहले पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयर 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए थे। अब आज शेयरों की रफ्तार एकदम सुस्त पड़ गई और इसका कनेक्शन डिविडेंड से है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी आज एक्स-डेट है। चूंकि अब आज शेयर खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा तो खरीदारी का जोश नहीं दिखा। ऐसे में शेयर सुस्त दिख रहे हैं और फिलहाल बीएसई पर यह 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 402.95 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 0.40 फीसदी उछलकर 404.25 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

कितना डिविडेंड बांट रही है PFC?

पीएफसी ने इस वित्त वर्ष तीन बार अंतरिम डिविडेंड बांटा था और अब चौथे की बारी है। इस वित्त वर्ष में सबसे पहले अगस्त 2024 में प्रति शेयर 3.25 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान हुआ था जिसकी रिकॉर्ड डेट 30 अगस्त 2024 थी। इसके बाद 3.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2024, फिर 3.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 28 फरवरी 2025 थी। अब यह फिर 3.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट रही है जिसकी एक्स-डेट आज 19 मार्च 2025 है। इन सबके अलावा कंपनी ने जुलाई 2024 में 2.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था जिसकी रिकॉर्ड डेट 26 जुलाई 2024 थी।

कैसी रही शेयरों की चाल

पावर फाइनेंस के शेयरों ने पिछले साल चार ही महीने में फटाफट करीब 65 फीसदी रिटर्न दिया था। पिछले साल 20 मार्च 2024 को यह 351.85 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार ही महीने में यह 12 जुलाई 2024 को 580.35 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 30 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। पिछले पांच साल में यह शेयर करीब 465 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 166 फीसदी की तेजी आई। कंपनी के कारोबारी नतीजों की बात करें तो दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर पीएफसी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 23 फीसदी उछलकर 5,829 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 26,798 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top