Last Updated on दिसम्बर 19, 2024 17:20, अपराह्न by Pawan
Pharma Stocks: घरेलू मार्केट में हाहाकार के बीच फार्मा शेयरों ने मलहम लगाने का काम किया। फार्मा शेयरों का निफ्टी इंडेक्स निफ्टी फार्मा डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गया और इसके 20 में से 19 शेयर ग्रीन हैं। इप्कालैब (Ipca Lab), डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s), जेबी केमिकल्स एंड फार्मा (JB Chemicals & Pharma), लुपिन (Lupin) और सिप्ला (Cipla) जैसे दिग्गज शेयर 6 फीसदी तक उछल गए। फार्मा शेयरों की तेजी के चलते निफ्टी का सिर्फ फार्मा इंडेक्स ही ग्रीन है और बाकी सभी लाल हैं। निफ्टी फार्मा का सिर्फ अजंता फार्मा ही आज रेड है लेकिन इसमें भी गिरावट एक फीसदी से कम ही है।
आखिर क्यों उछल रहे Pharma Stocks?
ऐसे समय में जब ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट कमजोर है, डॉ रेड्डीज के चलते फार्मा शेयर अपना दम दिखा रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसकी रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ से बढ़ाकर ‘बाय’ कर दी जिसका असर पूरे सेक्टर पर दिख रहा है। नोमुरा का मानना है कि नियर टर्म में भारतीय मार्केट औसत से अधिक तेज रफ्तार से बढ़ेगा और अमेरिका में इंजेक्टेबेल दवाईयों की लॉन्चिंग में कॉम्पटीशन कम होगा, जिससे डॉ रेड्डीज को फायदा मिलेगा।
Dr Reddy’s पर पॉजिटिव रिपोर्ट से बाकी शेयर क्यों चढ़े?
नोमुरा को उम्मीद है कि उभरते बाजारों में डॉ रेड्डीज तो जीएलपी-1 (ग्लूकागॉन-लाइक पेप्टाइड) से जुड़े मौकों से फायदा मिलेगा। ये मौके सिर्फ डॉ रेड्डीज के लिए ही नहीं बल्कि सिप्ला, सन फार्मा और बाकी फार्मा कंपनियों के लिए भी हैं। लुपिन की बात करें तो इसे एचआईवी की इसकी जेनेरिक दवा को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से मंजूरी मिलने के चलते शेयरों को सपोर्ट मिला है। वहीं दूसरी तरफ कॉन्ट्रैक्ट ड्रग मैनुफैक्चरिंग कंपनियों जैसे कि लौरस लैब्स और ग्लैंड फार्मा के लिए माहौल बेहतर हो रहा है क्योंकि ट्रंप की योजना चीन पर भारी टैरिफ लगाने की है। इसके अलावा आने वाले महीनों में सर्दियों के चलते फार्मा सेक्टर की ग्रोथ अच्छी दिख सकती है।
डिस्क्लेमर: stock market news दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।