Markets

PhonePe का आ रहा IPO, कंपनी ने 4 बैंकरो को किया हायर, ₹12000 करोड़ जुटाने की तैयारी

PhonePe का आ रहा IPO, कंपनी ने 4 बैंकरो को किया हायर, ₹12000 करोड़ जुटाने की तैयारी

Last Updated on जून 24, 2025 14:32, अपराह्न by Pawan

PhonePe IPO: डिजिटल पेमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी फोनपे (PhonePe) ने आधिकारिक रूप से अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारियां शुरू कर दी है। कंपनी ने इस सिलसिले में देश और दुनिया के कुछ बड़े बैंकरों को आईपीओ मैनेज करने के लिए नियुक्त किया है। CNBC-TV18 ने सोमवार शाम को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि फोनपे ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन चेस, सिटीग्रुप और मॉर्गन स्टैनली को लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है।

PhonePe इस IPO के जरिए लगभग 1.5 अरब डॉलर (करीब ₹12,000 करोड़) जुटाने की योजना बना रही है और कंपनी अपने लिए करीब 15 अरब डॉलर के वैल्यूएशन मांग रही है। कंपनी इस फंड का इस्तेमाल अपने फाइनेंशियल सर्विसेज पोर्टफोलियो के विस्तार, मौजूदा कारोबार को मजबूत करने और रणनीतिक अधिग्रहणों के लिए करेगी।

दिग्गज अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट के निवेश वाली फोनपे, भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनियों में से एक है। यह कंपनी यूपीआई पेमेंट, बीमा, म्युचुअल फंड्स, गोल्ड और लेंडिंग जैसे सेगमेंट में अपनी सेवाएं देती है।

 

कंपनी के बारे में

फोनप को साल 2015 में समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने मिलकर शुरू किया था। साल 2016 में इस कंपनी का फ्लिपकार्ट ने अधिग्रहण किया था। साल 2028 में वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण कर लिया, जिसके बाद यह वॉलमार्ट के इंडिया पोर्टफोलियो का हिस्सा बन गई।

PhonePe के CEO समीर निगम ने पिछले महीने CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कंपनी का मुख्य पेमेंट्स बिजनेस अब मैच्योर हो चुका है और वह अपने सेगमेंट की सबसे लीडिंग कंपनी है। ऐसे में कंपनी अब लिस्टेड एंटिटी बनने के लिए तैयार है ताकि वह अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही अपना सके। निगम ने कहा, “हमें उम्मीद है कि कंपनी भविष्य में स्थिर और लाभदायक बनी रहेगी। हमारा बिजनेस और सेक्टर अच्छी स्थिति में हैं।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि PhonePe अब नए बिजनेस सेगमेंट में कदम बढ़ा रही है और भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उनके अनुसार, IPO सिर्फ एक वित्तीय फैसला नहीं है बल्कि एक “जिम्मेदार कदम” है, जिससे कंपनी की विश्वसनीयता रेगुलेटर्स, निवेशकों और ग्राहकों के बीच और बढ़ेगी।

साल 2023 में PhonePe ने Flipkart से पूरी तरह से डिमर्ज होकर खुद को सिंगापुर से भारत में डोमिसाइल कर लिया था, जिससे इसकी भारतीय शेयर बाजारों में लिस्टिंग का रास्ता साफ हुआ। इस बीच, Flipkart भी इस साल के अंत तक IPO लाने की तैयारी में है। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के अनुसार Flipkart ने भी अपनी डोमिसाइलिंग प्रक्रिया सिंगापुर से भारत में पूरी कर ली है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top