Last Updated on दिसम्बर 27, 2025 9:46, पूर्वाह्न by Khushi Verma
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 2434 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड की जानकारी दी है। बैंक ने इस बारे में 26 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया। बैंक ने कहा है कि उसने इस फ्रॉड के बारे में आरबीआई को सूचित कर दिया है। दो कंपनियों ने पीएनबी से लोन लिया था। उन्होंने बैंक को ये पैसे नहीं चुकाए।
लोन फ्रॉड का यह मामला दो कंपनियों से जुड़ा है। इनमें SREI Equipment Finance (SEFL) और SREI Infrastructure Finance (SIFL) शामिल हैं। ये दोनों कंपनियां एक दूसरे से जुड़ी हैं। श्रेई इक्विपमेंट ने 1,241 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है, जबकि श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर ने 1,193 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है।
पीएनबी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि उसने दोनों लोन के बकाया अमाउंट के लिए प्रोविजनिंग कर दी है। बैंक ने यह भी कहा है कि एनसीएलटी के तहत कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के जरिए एसईएफएल और एसआईएफल को रिजॉल्व कर दिया गया है।
बैंक ने यह डिसक्लोजर सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिसक्लोजर रिक्वायरमेंट) रेगुलेशंशन, 2015 के रेगुलेशन 30 के तहत किया है। पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 26 दिसंबर को 0.56 फीसदी गिरकर 120.25 रुपये पर बंद हुए। पंजाब नेशनल बैंक सरकारी बैंक है। यह देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक है।