Markets

PNB share price: नतीजों के बाद करीब 3% भागा शेयर, मैनेजमेंट से जानिए बैंक का आगे का प्लान

Last Updated on अक्टूबर 29, 2024 15:43, अपराह्न by Pawan

PNB share price: दूसरी तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा 145 फीसदी बढ़ा है, जबकि ब्याज से होने वाली कमाई 6 फीसदी बढ़ी है। तिमाही आधार पर बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार आया है। अन्य आय सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 4572 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, घरेलू NIM सालाना आधार पर 3.24 फीसदी से घटकर 3.06 फीसदी पर रही है। घरेलू NIM सालाना आधार पर तिमाही के निचले स्तर पर रही है। वहीं, ROA 0.46 फीसदी से बढ़कर 1.02 फीसदी पर और ROE 10.15 फीसदी से बढ़कर 19.9 फीसदी पर रही है। नतीजों पर खास चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े पंजाब नेशनल बैंक के MD & CEO अतुल कुमार गोयल।

अतुल कुमार गोयल ने कहा कि हर तिमाही में सभी मापदंडों पर बैंक के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। दूसरी तिमाही में 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक ऋण स्वीकृत किए गए हैं। बैंक का लक्ष्य 18,000 करोड़ रुपये की वसूली का है। बैंक का रिटेल इनसिक्योर्ड पोर्टफोलियो 27,000 करोड़ रुपये पर है। वित्त वर्ष 2025 के लिए नेट इंटरेस्ट मार्जिन गाइडेंस 2.9 -3 फीसदी पर है।

अतुल कुमार ने आगे कहा कि डिपॉजिट में डबल डिजिट ग्रोथ रही है। एडवांसेज में 12.68 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। असेट क्वालिटी में काफी सुधार हुआ है। नए NPA में कमी से रिकवरी की रफ्तार बढ़ी है। 18,000 करोड़ रुपए की रिकवरी का लक्ष्य पूरा करेंगे। ग्रोथ की रफ्तार बढ़ाने के लिए फंड जुटाया गया है। डिपॉजिट ग्रोथ को लेकर कोई चुनौती नहीं है। बैंक के 10000 से ज्यादा ब्रांच हैं। 20 करोड़ का कस्टमर बेस है। नए अकाउंट खोलने पर भी फोकस है। बैंक का पर्सनल लोन का पोर्टफोलियो काफी छोटा है। डिजिटल बैंकिंग के लिए कई प्रोडक्ट लॉन्च किए । वित्त वर्ष 2025 में 150 ब्रांच खोलने का लक्ष्य है। दक्षिण भारत पर बैंक का फोकस है।

कैसी रही शेयर की चाल

नतीजों के बाद पीएनबी की चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर 2.74 रुपए यानी 2.78 फीसदी की तेजी के साथ 101.50 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 102.61 रुपए है का है। शेयर का वॉल्यूम 83,013,727 शेयर और मार्केट कैप 116,584 करोड़ रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 6.85 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में 38.76 फीसदी और 3 साल में 141.16 फीसदी की तेजी आई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top