Last Updated on दिसम्बर 31, 2025 11:47, पूर्वाह्न by Khushi Verma
प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स के शेयरों में 31 दिसंबर को जबरदस्त गिरावट है। बीएसई पर शेयर सुबह के कारोबार में पिछले बंद भाव से 13 प्रतिशत तक गिरकर 2752.60 रुपये के लो तक गया। दरअसल एक बड़े ट्रांजेक्शन में कंपनी के 38.8 लाख शेयरों की बिक्री हुई है। ये शेयर कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी के 9.93 प्रतिशत के बराबर हैं।
शेयरों की बिक्री 2799 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई। इससे ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 1086 करोड़ रुपये हो गई। CNBC-TV18 ने मंगलवार शाम को सूत्रों के हवाले से बताया था कि स्टॉक में एक बड़ा ट्रेड हो सकता है। प्रमोटर एंटिटी लगभग 700 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील के जरिए 6.3 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच सकती है।
किसके पास कितनी हिस्सेदारी
सितंबर तिमाही के आखिर में प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स में प्रमोटर्स के पास 69.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में म्यूचुअल फंड्स के पास 3.91 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसमें से SBI MF की कंपनी में 3.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के 26000 से ज्यादा रिटेल शेयरहोल्डर ऐसे हैं, जिनके पास 2 लाख रुपये तक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल है। उनकी हिस्सेदारी 8.7 प्रतिशत है। बड़े रिटेल शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 6.67 प्रतिशत है।
शेयर एक साल में करीब 60 प्रतिशत चढ़ा
प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स का मार्केट कैप 11000 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर 2 साल में लगभग 140 प्रतिशत और एक साल में लगभग 60 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीनों में कीमत 24 प्रतिशत चढ़ी है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का एडजस्टेड हाई 3433 रुपये और एडजस्टेड लो 1352.15 रुपये है। यह एक बीएसई स्मॉलकैप शेयर है।