Markets

Q2 Results: घाटे से मुनाफे में आई यह ज्वैलरी कंपनी, शेयर 20% उछले, लगा अपर सर्किट

Q2 Results: घाटे से मुनाफे में आई यह ज्वैलरी कंपनी, शेयर 20% उछले, लगा अपर सर्किट

Last Updated on नवम्बर 3, 2025 15:03, अपराह्न by Khushi Verma

Thangamayil Jewellery Share Price: थंगामयिल ज्वैलरी लिमिटेड के शेयरों में आज 3 नवबंर को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। थंगामयिल ज्वैलरी ने सितंबर तिमाही में घाटे से उबरते हुए मुनाफे में शानदार वापसी की है।

ज्वैलरी कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 58.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 17.4 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। यानी एक साल के भीतर कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन में बड़ा बदलाव किया है।

कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 45% बढ़कर 1,711 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,181 करोड़ रुपये रहा था। यह बढ़त कंपनी के मजबूत रिटेल सेल्स और त्योहारों के मौसम से पहले बढ़ी डिमांड के चलते हुई है।

ऑपरेटिंग मोर्चे पर भी कंपनी ने शानदार सुधार दिखाया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 106.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 7.5 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा हुआ था। इस दौरान EBITDA मार्जिन 6.2% रहा, जो पिछले साल के नेगेटिव बेस से काफी बेहतर है।

शेयरों पर दिखा असर

कंपनी के बेहतर नतीजों का सीधा असर उसके शेयर पर देखने को मिला। सोमवार के कारोबार में थंगामयिल ज्वैलरी लिमिटेड के शेयर 20% की तेजी के साथ 2,603.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए और इसने अपर सर्किट को छू लिया। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 34.5% तक की तेजी आ चुकी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top