Uncategorized

Q2 Results: दो दिग्गज कंपनियों ने जारी किए नतीजे, 78% बढ़ा Hindalco का मुनाफा, ब्रिटानिया के नेट प्रॉफिट में गिरावट

Last Updated on नवम्बर 11, 2024 21:54, अपराह्न by Pawan

 

Q2 Results: शेयर बाजार बंद होने के बाद दो दिग्गज कंपनियों ने अपने नतीजे जारी किए हैं. बेकरी फूड कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.36 प्रतिशत घटा है.  जिंस कीमतों में तेजी के बीच कमजोर उपभोक्ता मांग से कंपनी का मुनाफा घटा है. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी  हिंडाल्को ने भी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. कंपनी का मुनाफा 78% तक बढ़ा है.

Britannia Q2 Result: 586.5 करोड़ रुपए से घटकर 531.55 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा

ब्रिटानिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 531.55 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले ये दूसरी तिमाही में 586.5 करोड़ रुपये था. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का उत्पादों की बिक्री से रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 4.47 प्रतिशत बढ़कर 4,566.23 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 4,432.88 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,667.57 करोड़ रुपये रही थी. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का कुल खर्च सितंबर तिमाही के दौरान 8.4 प्रतिशत बढ़कर 3,994.87 करोड़ रुपये हो गया.

Hindalco Q2 Results: 2196 करोड़ रुपए से बढ़कर 3909 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही में हिंडाल्को का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2,196 करोड़ रुपए से बढ़कर 3909 करोड़ रुपए हो गया है. कारोबारी मुनाफा 49 फीसदी बढ़कर 9100 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 6,096 करोड़ रुपए था. कंपनी का रेवेन्यू 54,169 करोड़ रुपए से बढ़कर 58,203 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. पहली छमाही में हिंडाल्को का मुनाफा 4,650 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,983 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.

0.78% चढ़कर बंद हुआ हिंडाल्को का शेयर, गिरावट के साथ बंद हुआ ब्रिटानिया का शेयर

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान हिंडाल्को का शेयर 0.78% या 5.05 अंकों की तेजी के साथ 655.20 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 0.71 % टूटकर 655.05 रुपए पर बंद हुआ. ब्रिटानिया का शेयर 5.95 % या 342.20 अंक टूटकर 5,404.95 रुपए पर बंद हुआ है. हिंडाल्को का शेयर इस साल 7.31% तक चढ़ चुका है. ब्रिटानिया के शेयर में इस साल 1.60% की तेजी आ चुकी है. ब्रिटानिया का शेयर एक साल में 15.09% और हिंडाल्को का शेयर एक साल में 34.37% रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top