Uncategorized

Q3 में 4.10% गिरा L&T Tech का मुनाफा, रेवेन्यू में आया उछाल, शेयर में दिखी दमदार तेजी

Q3 में 4.10% गिरा L&T Tech का मुनाफा, रेवेन्यू में आया उछाल, शेयर में दिखी दमदार तेजी

 

L&T Tech Q3 Results: दिग्गज टेक कंपनी लार्सन एंड टर्बो टेक लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 4.10 फीसदी की गिरावट आई है.  हालांकि, पिछले तिमाही के मुकाबले में इसमें 0.9 फीसदी का हल्का सा इजाफा हुआ है. तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 9.55 फीसदी बढ़ा है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी इजाफा हुआ है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान L&T Tech के शेयर में तीन फीसदी से ज्यादा की दमदार तेजी देखी गई है.

L&T Tech Q3 Results: 336.20 करोड़ रुपए से घटकर 322.4 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा

L&T Tech की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 31 दिसंबर को खत्म हुई वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 322.4 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 336.20 करोड़ रुपए था. इस दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 2421.80 करोड़ रुपए से बढ़कर 2653 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 494.7 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ये 487.7 करोड़ रुपए था.

L&T Tech Q3 Results: मार्जिन में भी हुई बढ़ोतरी, हासिल की आठ डील्स

L&T Tech का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 18.6% से बढ़कर 20.1% हो गया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक तीसरी तिमाही में लार्सन एंड टर्बो ने 8 बड़ी डील्स हासिल कीं, जिनमें एक लगभग 417 करोड़ रुपये (5 करोड़ डॉलर), दो लगभग 292 करोड़ रुपये (3.5 करोड़ डॉलर), दो लगभग 208 करोड़ रुपये (2.5 करोड़ डॉलर), और तीन लगभग 83 करोड़ रुपये (1 करोड़ डॉलर) की डील्स शामिल हैं.

L&T Tech Q3 Results: तीन फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर

बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान L&T Tech का शेयर BSE पर 3.07% या 144.55 अंकों की तेजी के साथ 4851.35 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 3.47 % या 163.45 अंकों की बढ़त के साथ 4,870 रुपए पर बंद हुआ.  कंपनी का 52 वीक हाई 6,000 रुपए और 52 वीक लो 4,200 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 2.41% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 10.55% की गिरावट आई है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 51.37 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top