Uncategorized

Q3 Results: कमाई बढ़ने के बावजूद 66% गिरा इस Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कल शेयर पर रखें पैनी नजर

Q3 Results: कमाई बढ़ने के बावजूद 66% गिरा इस Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कल शेयर पर रखें पैनी नजर

Last Updated on फ़रवरी 12, 2025 6:00, पूर्वाह्न by Pawan

 

सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल (Sail) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत घटकर 141.89 करोड़ रुपये रह गया. आय (Sail Revenue) की तुलना में खर्च अधिक बढ़ जाने से लाभ (Sail Profit) में कमी आई है. कंपनी ने शेयर बाजार को मंगलवार को यह जानकारी दी. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 422.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

आलोच्य अवधि में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की कुल आय बढ़कर 24,723.43 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,492.33 करोड़ रुपये थी. हालांकि पिछली तिमाही में इस्पात उत्पादक कंपनी का खर्च बढ़कर 24,560.47 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,140.81 करोड़ रुपये था.

सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने एक अलग बयान में कहा कि घटती कीमतों और सस्ते आयातों की आवक से पैदा हुए चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद कंपनी बीती तिमाही में पिछले साल की तुलना में उच्च कर-पूर्व आय (एबिटा) अर्जित करने में सफल रही है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top