Uncategorized

Q4 रिजल्ट के बाद Railway PSU Stock में 6% की शानदार तेजी, जानिए प्रॉफिट समेत पूरी डीटेल

Q4 रिजल्ट के बाद Railway PSU Stock में 6% की शानदार तेजी, जानिए प्रॉफिट समेत पूरी डीटेल

 

Railway PSU Stock: इंडियन रेलवे के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स का काम करने वाली कंपनी राइट्स लिमिटेड ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर -4.3% की गिरावट के साथ 615.4 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 185.6 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 137 करोड़ रुपए से बढ़कर 141 करोड़ रुपए रहा. नतीजों के बाद शेयर में 6% की तेजी है और यह 248 रुपए (Rites Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक चौथी तिमाही में Rites Ltd का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.4% उछाल के साथ 141.3 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में -4.3% की गिरावट रही और यह 615.4 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 6.9%  का ग्रोथ दर्ज किया गया. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5.4% उछाल के साथ 185.5 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर इसमें 58.2% का ग्रोथ दर्ज किया गया.  एबिटा मार्जिन 24.36% से बढ़कर 30% पर पहुंच गया.

Rites Share Price History

नतीजों के बाद Rites के शेयर में 6% से अधिक तेजी है और यह 248 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने कहा कि  इस भाव पर यह शेयर FY26E की अनुमानित कमाई के आधार पर 23.6x के P/E मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. इस रेलवे पीएसयू स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 398 रुपए और लो 192 रुपए है जो इसने मार्च के पहले हफ्ते में बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 9%, दो हफ्ते में 8% और एक महीने में 10% की तेजी आई है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top