Waaree Energies share price: वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयर बुधवार (23 अप्रैल) को इंट्रा-डे ट्रेड में 19% तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जनवरी-मार्च तिमाही के दमदार नतीजों एक चलते आई है।
वारी एनर्जीज़ ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपना नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक बढ़ाकर ₹648.49 करोड़ दर्ज किया है। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में उसकी कुल आमदनी 37.69% बढ़कर ₹4,140.92 करोड़ हो गई। सालाना आधार पर कर पश्चात लाभ (PAT) में 254.49% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 107.08% बढ़कर 1,932.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि सालाना आमदनी 27.62% की बढ़ोतरी के साथ 14,846.06 करोड़ रुपये रही।
मार्च 2025 तक वारी एनर्जीज़ की ऑर्डर बुक 25 गीगावाट से अधिक हो चुकी है। इसकी कुल वैल्यू करीब 47,000 करोड़ रुपये है। इनमें प्रमुख मांग यूटिलिटी-स्केल डेवलपर्स और कमर्शियल व इंडस्ट्रियल (C&I) सेगमेंट से आ रही है। कंपनी का कुल उत्पादन भी बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 7.13 गीगावाट हो गया। पिछले वित्त वर्ष में यह 4.77 गीगावाट था।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी के सीईओ अमित पैठणकर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वारी का EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) अनुमान ₹5,500 से ₹6,000 करोड़ के बीच है। उन्होंने कहा कि मजबूत ऑर्डर बुक और एग्जीक्यूशन क्षमताएं कंपनी को इस लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेंगी। इसके अलावा, कंपनी ने अमेरिका के टेक्सास स्थित ब्रुकशायर में अपनी विनिर्माण सुविधा में 1.6 गीगावाट की नई मॉड्यूल उत्पादन लाइन स्थापित करने की योजना को भी मंजूरी दी है।
Waaree Energies Share Performance
वारी एनर्जीज के शेयर दोपहर 2:07 बजे बीएसई पर 16.20 प्रतिशत बढ़कर 3035.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत बढ़कर 80,018.09 पर था। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 87,707.56 करोड़ रुपये था। शेयर का 52 वीक्स हाई 3,740.75 रुपये और शेयर का 52 वीक लो 1,808.65 रुपये प्रति शेयर है। एक हफ्ते में शेयर 35.67% और दो हफ्ते में 40.83% चढ़ गया है। एक महीने में शेयर में 28.38% और तीन महीने में 28.97% की तेजी आई है।