Last Updated on अगस्त 23, 2025 19:41, अपराह्न by Pawan
Titagarh Rail Shares: टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड को बनारस लोकोमोटिव वर्क्स से लगभग 91.12 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसे यह ऑर्डर WAG-9HC लोकोमोटिव्स के शेल असेंबली के लिए मिला है और इसे 31 अगस्त 2026 तक पूरा किए जाने की उम्मीद है। इस नए ऑर्डर के चलते कंपनी के शेयर सोमवार 25 अगस्त को फोकस में रह सकते हैं।
कोलकाला मुख्यालय वाली टिटागढ़ रेल को हाल ही में एक और बड़ा ऑर्डर मिला था। कंपनी ने बताया था कि उसे भारत सरकार क स्वामित्व वाली गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) से 467.25 करोड़ रुपये की लागत पर दो शिप वेसल्स बनाने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। इन जहाजों को भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (GSI) के लिए तैयार किया जाना है।
कंपनी के वाइस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर्स उमेश चौधरी ने इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में बताया था कि कंपनी अपने फ्रेट डिवीजन पर विशेष जोर दे रही है। उनका कहना था कि मौजूदा वित्त वर्ष में 12,000 वैगनों की सप्लाई का लक्ष्य है, जिनकी कीमत प्रति वैगन 35 से 40 लाख रुपये के बीच होगी। साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि पैसेंजर डिवीजन से भी कंपनी को आने वाले सालों में “रेवेन्यू में क्वांटम जंप” देखने को मिलेगा।
टिटागढ़ रेल के शेयरों की बात करें तो शुक्रवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 0.22% फीसदी की तेजी के साथ 857 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 7.03% यानी 64.85 रुपये की गिरावट देखी गई है।
रेल और शिपबिल्डिंग से जुड़े नए ऑर्डर्स से कंपनी की ऑर्डर बुक मज़बूत होती दिख रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन अनुबंधों के सफल निष्पादन से टिटागढ़ रेल को आने वाले वर्षों में स्थिर और दीर्घकालिक राजस्व प्रवाह सुनिश्चित होगा।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।