Last Updated on अक्टूबर 9, 2024 19:34, अपराह्न by Pawan
Ratan Tata in critical condition: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो सूत्रों ने आज 9 अक्टूबर को बताया कि रतन टाटा को मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू (ICU) में रखा गया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। हालांकि, 86 वर्षीय टाटा ने बीते सोमवार को कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है। बुधवार को उनकी स्थिति के बारे में जानकारी के लिए किए गए अनुरोध पर टाटा के रिप्रेजेंटेटिव ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है। जवाब आने पर उसे स्टोरी में अपडेट किया जाएगा।
रतन टाटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट में सोमवार को कहा था कि वे अपनी उम्र और संबंधित मेडिकल कंडीशन के कारण मेडिकल चेक-अप करवा रहे हैं।