Last Updated on अगस्त 29, 2025 16:59, अपराह्न by Khushi Verma
Reliance Industries AGM : रिलायंस रिटेल की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले तीन वर्षों में रिलायंस रिटेल की CAGR को 20 फीसदी तक पहुंचाना है। उन्होंने आगे कहा कि स्टोर खुदरा रेवेन्यू की रीढ़ बने हुए हैं और ऑनलाइन चैनल कमाई में हाई सिंगल डिजिट का योगदान करते हैं, लेकिन अगले 3 वर्षों में यह बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि RCPL का फोकस रूरल मार्केट में FMCG ग्रोथ पर है। RCPL (Reliance Consumer Products) के पहले वर्ष में 11,500 करोड़ रुपए की आय दर्ज हुई है। 100 साइंटिस्ट के साथ R&D हब पर काम जारी है। कंज्यूमर मार्केट में मजबूती के साथ खड़े हैं। कंज्यूमर मार्केट में ऑपरेशनल फोकस बढ़ाया गया है। रूरल मार्केट में FMCG ग्रोथ रिकॉर्ड स्तर पर है।
ईशा अंबानी ने कहा कि Quick Commerce लीडरशिप पर फोकस बना हुआ है। किराना पार्टनर और Omni-Channel ग्रोथ पर बल दिया जा रहा है। 3 साल में 20%+ CAGR रेवेन्यू का लक्ष्य है। रिलायंस रिटेल के पास 34.9 करोड़ रजिस्टर्ड ग्राहक हैं। RRVL के 7,000 शहरों में 19,340 स्टोर हैं। RRVL में सालाना 1.4 बिलियन ट्रांजैक्शन होते हैं। FY25 में RRVL (Reliance Retail Ventures Limited) का EBITDA 25,094 करोड़ रुपए रहा। FY25 में RRVL का रेवेन्यू 3.30 करोड़ रुपए रहा। रिलायंस रिटेल ने लगातार मजबूती दिखाई है। इसके रिटेल के स्टोर छोटे शहरों तक पहुंचे हैं। रिलायंस रिटेल ने अपनी क्षमता बढ़ाई है और मजबूत बना है।