Markets

Religare Ent Share Price: बर्मन फैमिली के प्रमोटर बनते ही शेयर बने रॉकेट, 8% का तगड़ा उछाल

Religare Ent Share Price: बर्मन फैमिली के प्रमोटर बनते ही शेयर बने रॉकेट, 8% का तगड़ा उछाल

Last Updated on फ़रवरी 21, 2025 12:48, अपराह्न by Pawan

Religare Ent Share Price: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों ने आज मार्केट खुलने के थोड़ी ही देर में 8 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल कर ली। इसके शेयरों में यह तेजी इसलिए आई क्योंकि बर्मन फैमिली ने इसकी मेजॉरिटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है और अब यह प्रमोटर्स में शुमार है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 4.10 फीसदी की बढ़त के साथ 232.15 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 8.52 फीसदी के उछाल के साथ 242.00 रुपये तक पहुंच गया था।

Religare Enterprises में Burmans की कितनी हिस्सेदारी?

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था कि बर्मन फैमिली की कंपनी में हिस्सेदारी अब 25.16 फीसदी है। उनके पास 8,32,01,819 शेयर हैं जिसमें से 2,31,025 शेयर यानी 0.07 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के लिए लाए गए ओपन ऑफर के जरिए हासिल किए गए हैं। बर्मन फैमिली ने इससे पहले 31 जनवरी 2024 को पर्चेज ऑर्डर्स के जरिए 1,32,00,000 शेयर यानी 3.99 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी जो एक्स्रो डीमैट खाते से उनके खाते में 18 फरवरी 2025 में क्रेडिट हुआ।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इसके पहले चार एंटिटीज फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड, पूरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और मिल्की इंवेस्टमार्ट एंड ट्रेडिंग कंपनी के जरिए बर्मन फैमिली के पास 6,97,70,794 शेयर थे जो कंपनी की 21.10% होल्डिंग के बराबर है। सितंबर 2023 में डाबर इंडिया के प्रमोटर्स बर्मन फैमिली ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 26 फीसदी तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ₹2,116 करोड़ के ओपन ऑफर का ऐलान किया था।

एक साल में कैसी रही शेयरों की स्थिति?

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों ने पिछले साल 6 ही महीने में 59 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 201.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 6 महीने में यह 59 फीसदी से अधिक उछलकर 17 दिसंबर 2024 को 319.90 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 27 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top