Markets

Rupee Vs Dollar: अमेरिकी टैरिफ की चिंता के चलते रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 88 का लेवल भी किया पार

Rupee Vs Dollar: अमेरिकी टैरिफ की चिंता के चलते रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 88 का लेवल भी किया पार

Last Updated on अगस्त 29, 2025 17:00, अपराह्न by Khushi Verma

Indian Rupee : अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के असर को लेकर बनी चिंताओं के कारण 29 अगस्त को दोपहर के कारोबार में रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 87.6963 पर खुलने के बाद और गिरकर 87.9763 पर आ गया। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेड और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, “टैरिफ संबंधी चिंताओं, MSCI की निकासी, डॉलर की मजबूत बोलियों और महीने के अंत में आने वाली मांग के चलते भारतीय रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है। आरबीआई मौजूद है, लेकिन हमारी करेंसी की दिशा नहीं बदल रही है।”

डॉलर इंडेक्स में उछाल के बाद रुपया आज 6 पैसे कमजोर होकर खुला। विदेशी बाजारों में बिकवाली और अमेरिकी टैरिफ के आर्थिक प्रभाव ने सेंटीमेंट को प्रभावित किया। आंकड़ों से पता चला है कि डॉलर इंडेक्स में ऐसे समय में बढ़त हुई है जब इंफ्लेशन एडजेस्टेड अमेरिकी जीडीपी दूसरी तिमाही में शुरुआती अनुमान से अधिक तेजी से बढ़ी है। इससे उपभोक्ता खर्च में मजबूती आने का संकेत मिलता है।

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने 28 अगस्त को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उस बात को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत रूसी तेल खरीद से “मुनाफा कमा रहा है”। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारी टैरिफ लगाए जाने के बावजूद नई दिल्ली और वाशिंगटन अंततः एक समझौते पर पहुंच जाएंगे।

बेसेन्ट ने फॉक्स बिजनेस नेटवर्क से कहा, “अंत में हम (भारत और अमेरिका) एक साथ आएंगे।” यह बात वाशिंगटन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के लागू होने के बाद कही गई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top