Markets

Sagility में ब्लॉक डील के जरिए बिका 17% हिस्सा, शेयर 7% तक उछला

Sagility में ब्लॉक डील के जरिए बिका 17% हिस्सा, शेयर 7% तक उछला

Last Updated on नवम्बर 14, 2025 11:42, पूर्वाह्न by Khushi Verma

सैजिलिटी लिमिटेड में कई ब्लॉक डील्स के जरिए 69.22 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 17% हिस्सेदारी के बराबर है। कुल 35 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है। CNBC-TV18 ने एक दिन पहले रिपोर्ट दी थी कि कंपनी के प्रमोटर ब्लॉक डील्स के जरिए 16.4 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं। ​रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि डील का बेस साइज 10% है। साथ ही 6.4% हिस्सेदारी का ग्रीन शू ऑप्शन भी है। बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 46.4 रुपये प्रति शेयर है।

सैजिलिटी के शेयरों में 14 नवंबर को 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर प्राइस 54.15 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 25000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर एक साल में 86 प्रतिशत और एक महीने में 20 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सितंबर तिमाही में मुनाफा हुआ दोगुना

जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में सैजिलिटी का शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर 251 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 117 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1658 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA 37.7 प्रतिशत बढ़कर 415 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 25 प्रतिशत दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने स्टैंडअलोन बेसिस पर 1,716.69 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 271.48 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top