Uncategorized

SBI Cards के शेयर में आ सकता है 14% का उछाल, गोल्डमैन सैक्स ने दी खरीदने की सलाह; कीमत ने छुआ 11 महीने का हाई

Last Updated on सितम्बर 6, 2024 22:43, अपराह्न by Pawan

SBI Cards and Payment Services Stock Price: क्रेडिट कार्ड कंपनी SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का शेयर आने वाले दिनों में 14 प्रतिशत उछलकर 913 रुपये का मार्क छू सकता है। यह उम्मीद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के एनालिस्ट्स ने जताई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए रेटिंग को ‘सेल’ से अपग्रेड कर ‘बाय’ कर दिया है और टारगेट प्राइस 652 रुपये से बढ़ाकर 913 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

इस अपग्रेड के चलते SBI Cards and Payment Services के शेयरों में 6 सितंबर को इंट्राडे में करीब 6 प्रतिशत की तेजी दिखी और शेयर ने 11 महीने का उच्च स्तर हिट हुआ। शेयर बीएसई पर सुबह मजबूत होकर 777 रुपये पर ओपन हुआ। इसके बाद इसमें करीब 6 प्रतिशत की तेजी आई और 811.85 रुपये का हाई टच हुआ।

बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 857.90 रुपये और अपर प्राइस बैंड 844.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 76100 करोड़ रुपये पर है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.62 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

SBI Cards and Payment Services की वित्तीय स्थिति

SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर फ्लैट रहकर 594 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा। एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 593 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। जून 2024 तिमाही में कंपनी की कुल इनकम सालाना आधार पर बढ़कर 4,483 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2023 तिमाही में 4,046 करोड़ रुपये थी। कंपनी का ग्रॉस एनपीए बढ़कर ग्रॉस एडवांसेज का 3.06 प्रतिशत हो गया। एक साल पहले यह 2.41 प्रतिशत था। इसी तरह नेट एनपीए बढ़कर 1.11 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो जून 2023 तिमाही में 0.89 प्रतिशत था।

SBI शेयर के लिए रेटिंग घटाई

एक दूसरे डेवलपमेंट में गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर के लिए रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज ने रेटिंग ‘न्यूट्रल’ से घटाकर ‘सेल’ कर दी है। साथ ही टारगेट प्राइस भी 841 रुपये से कम करके 742 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top