Markets

Share Market: शेयर बाजार में ₹3000 करोड़ डूबे, निफ्टी लगातार 9वें दिन लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 112 अंक टूटा

Share Market: शेयर बाजार में ₹3000 करोड़ डूबे, निफ्टी लगातार 9वें दिन लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 112 अंक टूटा

Share Market Today: उतारचढ़ाव भरे कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी आज 3 मार्च को मामूली गिरावट के साथ लगभग सपाट बंद हुए। सेंसेक्स 112 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में बस 5 अंकों की फिसलन देखी गई। यह लगातार नौवां दिन है, जब निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ है। यह बताता है ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच निवेशक बाजार में सर्तक बने हुए हैं। हालांकि दोनों इंडेक्स ने आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की थी, लेकिन जल्द ही वे लाल निशान में चले गए। फिर आखिरी घंटे में बाजार में एक बार फिर रिकवरी देखने को मिली। खासतौर से मिडकैप शेयरों में। बीएसई मिडकैप इंडेक्स आज 0.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। हालांकि स्मॉलकैप में 0.70 फीसदी की गिरावट रही। आज के कारोबार के दौरान एनर्जी, ऑयल एंड गैस और बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर आईटी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 112.16 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 73,085.94 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 5.40 अंक या 0.024 फीसदी टूटकर 22,119.30 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹3,000 करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 3 मार्च को घटकर 383.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 28 फरवरी को 3,000 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 15,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयरों में 2.21 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एनटीपीसी (NTPC), इंफोसिस (Infosys) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर 1.16 फीसदी से लेकर 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर 2.38 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve), एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में 1.37 फीसदी से लेकर 1.86% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,846 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,234 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,239 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,846 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 149 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 65 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 1,133 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex171f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top