Share Market Today: शेयर बाजारों में पिछले 3 दिन से जारी गिरावट का सिलसिला आज 9 सितंबर को थम गया। सेंसेक्स जहां 375 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी वापस 24,900 के ऊपर पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 36,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। अमेरिकी लेबर मार्केट में सुस्ती के संकेत के चलते शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। हालांकि बाद में बैंकिंग, फाइनेंशियल और FMCG शेयरों में हुई खरीदारी के चलते बाजार ने वापसी कर ली। दूसरी ओर आईटी, ऑयल एंड गैस और मेटल शेयरों में गिरावट का रुख रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 375.61 अंक या 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 81,559.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 84.25 अंक या 0.34 फीसदी बढ़कर 24,936.40 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹36,000 करोड़ कमाया
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 9 सितंबर को बढ़कर 460.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 6 सितंबर को 460.18 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 36,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 36,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
गिरावट इतनी तेज थी कि सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर ही आज हरे निशान में बंद हो पाए। इसमें भी हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में 2.84 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), आईटीसी (ITC), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर 1.40 फीसदी से लेकर 2.43 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 15 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का शेयर 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा स्टील (Tata Steel), एनटीपीसी (NTPC), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में 0.41 फीसदी से 1.22% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,371 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,181 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,667 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,371 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 143 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 266 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 54 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

जानें 10 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जतिन गेडिया ने बताया, “डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी ने 24850 – 24800 के सपोर्ट लेवल का टेस्ट किया और उस पर टिका रहा। यह इसके 20-दिनों मूविंग एवरेज और 38.2% फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर के साथ मेल खाता है। आज के निचला स्तर 24,750 को लॉन्ग पोजीशन के लिए स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है। यह स्तर ब्रेक होने पर शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेंड रिवर्सल देखने को मिल सकता है। वहीं ऊपर की ओर तत्काल रेजिस्टेंस 25000 – 25100 का स्तर हो सकता है।। ”
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें