Last Updated on दिसम्बर 30, 2025 15:27, अपराह्न by Pawan
Share Market Down: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 30 दिसंबर अपनी शुरुआती बढ़त खोकर लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स दिन के हाई से 300 अंक फिसल गया। वहीं निफ्टी गिरकर 25,900 के नीचे चला गया। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने निवेशकों के सेंटीमेंट पर दबाव बनाए रखा है। इसके अलावा निफ्टी के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी के चलते भी आज उतार-चढ़ाव का माहौल रहा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 107 अंक चढ़कर 84,802.64 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा गया। वहीं निफ्टी ने भी 25,975.85 का उच्च स्तर छुआ। हालांकि ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते बाजार ने तेजी गंवा दी।
दोपहर 12:15 बजे के करीब, सेंसेक्स 180 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 84,515.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 57.55 अंक या 0.22 फीसदी टूटकर 25,884.55 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी पर इटरनल, मैक्स हेल्थकेयर और इंडिगो सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे, जिनमें करीब 2 फीसदी तक की कमजोरी देखी गई।
शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 5 मुख्य कारण रहे-
1. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली
सबसे बड़ा दबाव विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली से आया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 2,759.89 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह लगातार पांचवा दिन रहा, जब विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की। दिसंबर महीने में अब तक विदेशी निवेशक करीब 26,908 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके है। इस लगातार बिकवाली से शेयर मार्केट का सेंटीमेंट दबाव में बना हुआ है।
2. कमजोर ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजारों में साउथ कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं अमेरिकी बाजार भी सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। ग्लोबल स्तर पर निवेशकों का रिस्क सेंटीमेंट कमजोर रहा, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा।
3. निफ्टी एक्सपायरी
निफ्टी के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की आज वीकली और मंथली एक्सपायरी है। एक्सपायरी वाले दिनों में आमतौर पर बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, क्योंकि ट्रेडर्स अपनी पोजीशन रोलओवर या स्क्वायर ऑफ करते हैं, जिससे अचानक तेज मूवमेंट हो सकता है। बाजार में तेज उतार-चढ़ाव का यह भी एक कारण रहा।
4. चुनिंदा सेक्टरों में मुनाफावसूली
शेयर बाजार में आज कई कई चुनिंदा सेक्टरों में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली देखने को मिली। आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखी गई। खासतौर पर निफ्टी आईटी इंडेक्स लगातार पांचवें कारोबारी दिन लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इससे बेंचमार्क इंडेक्सों पर दबाव बना रहा।
5. क्रूड ऑयल के दाम में मजबूती
आखिरी कारण कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव मंगलवार को 0.03 फीसदी बढ़कर 61.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। भारत जैसे बड़े तेल आयातक देश के लिए कच्चे तेल की ऊंची कीमतें महंगाई और आयात बिल को लेकर चिंता बढ़ाती हैं, जिसका असर शेयर बाजार की धारणा पर पड़ता है।
टेक्निकल चार्ट्स से क्या मिल रहे संकेत?
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स के मुताबिक, निफ्टी का 26,050–26,077 के जोन के ऊपर टिक न पाना बाजार में कमजोरी का संकेत दे रहा है। उनका कहना है कि इससे इंडेक्स पर 25,935 से 25,850 के स्तरों की ओर दबाव बन सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि दिन की शुरुआत में रिकवरी की कोशिशें हो सकती हैं, लेकिन टिकाऊ तेजी के लिए निफ्टी का 25,970–26,000 के ऊपर निकलना जरूरी होगा।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।