Last Updated on दिसम्बर 31, 2025 14:28, अपराह्न by Pawan
Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में साल 2025 के अंतिम कारोबारी दिन आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 600 अंकों से भी अधिक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 26,150 के पास पहुंच गया। इसके साथ बाजार में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट आज थम गई। सरकार के एक फैसले से स्टील कंपनियों के शेयरों में आज तेजी और निचले स्तर पर वैल्यू बाइंग से निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जमकर खरीदारी देखने को मिली।
दोपहर करीब 12:55 बजे, सेंसेक्स 621.09 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 85,296.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 204.55 अंक या 0.79 फीसदी चढ़कर 26,143.40 पर कारोबार करता नजर आया।
शेयर बाजार में तेजी के पीछे ये रहे 5 अहम कारण-
1. स्टील सेक्टर में जोरदार खरीदारी
शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण स्टील सेक्टर में आई जोरदार खरीदारी रही। सरकार ने चुनिंदा स्टील उत्पादों के आयात पर तीन साल के लिए 12 फीसदी तक सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का ऐलान किया है। इससे घरेलू स्टील कंपनियों को बेहतर प्राइसिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद बढ़ी है। टाटा स्टील के शेयर 2.2 फीसदी बढ़कर 179.7 रुपये पर पहुंच गए। वहीं JSW स्टील में करीब 4.8 फीसदी की तेजी दिखी। जिंदल स्टील के शेयर भी 3.6 फीसदी उछल गए। जबकि Jindal Stainless में 2.8 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
2. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बुधवार को हल्की गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 0.10 फीसदी फिसलकर 61.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कच्चे तेल के सस्ते होने से महंगाई का दबाव कम होता है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव माना जाता है।
3. इंडिया VIX में गिरावट
बाजार की अस्थिरता को दिखाने वाला इंडिया VIX इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर 9.37 पर आ गया। VIX में गिरावट का मतलब है कि निवेशकों की घबराहट कम हो रही है, जिससे शेयर बाजार में जोखिम लेने की भावना को सपोर्ट मिलता है।
4. वैल्यू बायिंग
हालिया गिरावट के बाद ट्रेडर्स चुनिंदा शेयरों में खरीदारी करते नजर आए। सेंसेक्स लगातार पांच दिनों से गिरावट में था, जबकि निफ्टी में चार दिनों की गिरावट देखी गई थी। ऐसे में कई निवेशकों और ट्रेडर्स ने अच्छे शेयरों में निचले स्तरों पर खरीदारी की, जिससे बाजार में रिकवरी को बल मिला। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार में ऊपर की ओर जाने की क्षमता है, लेकिन विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और अमेरिका-भारत ट्रेड से जुड़ी किसी पॉजिटिव खबर के अभाव में तेजी पर दबाव बना हुआ है।
5. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
ब्रॉडर मार्केट में भी आज बुधवार को अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिससे निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूती मिली। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक उछल गए।
टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?
जियोजित इनवेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी के 25,850 के आसपास फिसलने पर निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिली है। हालांकि, अभी टेक्निकल चार्ट पूरी तरह से ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। उनके मुताबिक, जब तक निफ्टी 25,970 के नीचे है, तब तक सतर्कता जरूरी है। अगर इंडेक्स 26,027 के ऊपर टिकता है, तो आगे तेजी की संभावना बन सकती है। वहीं, नीचे की ओर 25,740–25,650 का स्तर एक संभावित सपोर्ट जोन हो सकता है। हालांकि मौजूदा सेशन में ऐसा होने की उम्मीद कम दिख है।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।