Last Updated on जून 7, 2025 7:39, पूर्वाह्न by
Silver Price: चांदी की कीमतों में इन दिनों जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर जुलाई वायदा चांदी 1,06,000 रुपये प्रति किलोग्राम के पार निकल गई है। पिछले एक हफ्ते में चांदी में 7% की तेजी आई है और 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 21% तक की बढ़त देखी गई है। इतना ही नहीं, वैश्विक बाजार यानी COMEX पर चांदी 36 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई है, जो 2012 के बाद का उच्चतम स्तर है।
क्यों बढ़ रही है चांदी की कीमत?
एक्सपर्ट का मानना है कि अमेरिकी आर्थिक डेटा में कमजोरी और वैश्विक अनिश्चितता के चलते निवेशक सेफ हेवन यानी सुरक्षित निवेश विकल्पों की तरफ रुख कर रहे हैं। सोने के मुकाबले इस बार चांदी में ज्यादा उछाल देखने को मिला है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मानव मोदी के अनुसार चांदी में बेसिक मांग मजबूत हो रही है। साथ ही निवेशकों की दिलचस्पी भी तेजी से बढ़ रही है, जिससे कीमतें नई ऊंचाइयों पर जा रही हैं।
आगे क्या रहेगा चांदी का ट्रेंड?
फोरसाइट बुलियन इंडिया के विराज डिडवानिया का कहना है कि बाजार में अस्थिरता बढ़ने से लोग अब पुराने स्टॉक की चांदी बेच रहे हैं। लेकिन डिमांड में कोई कमी नहीं है। आने वाले दिनों में चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कालंत्री ने बताया कि कालंत्री के अनुसार गोल्ड-सिल्वर रेशियो जो पहले 107 था, अब गिरकर 95 हो गया है। इसका मतलब है कि अब निवेशक चांदी को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं क्योंकि यह सोने की तुलना में सस्ती है और उसमें आगे ज्यादा तेजी की उम्मीद है।
दिवाली तक कहां होगा चांदी का भाव
एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर वैश्विक स्तर पर आर्थिक तनाव बना रहा, तो चांदी 1.10 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकती है। राहुल कालंत्री ने यह भी बताया कि मौजूदा रफ्तार जारी रही तो इस दिवाली तक चांदी की कीमत 1,14,000 रुपये से 1,20,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है। हालांकि, उन्होंने यह भी चेताया कि इस दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
क्यों करें चांदी में निवेश?
सोने की तुलना में चांदी अब भी सस्ता विकल्प है, जिससे इसमें बेहतर रिटर्न की संभावना बनती है। इंडस्ट्री में मांग लगातार बढ़ रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर एनर्जी और मेडिकल सेक्टर में चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है। पोर्टफोलियो को संतुलित रखने के लिए चांदी एक बेहतर एसेट मानी जाती है। चांदी ने हाल के हफ्तों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है और एक्सपर्ट्स की मानें तो यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है। अगर आप निवेश के नए विकल्प तलाश रहे हैं, तो चांदी इस समय एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी है। हालांकि, किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।