Last Updated on मार्च 19, 2025 15:06, अपराह्न by Pawan
Steel Stocks: स्टील कंपनियों के शेयरों में आज 19 मार्च को तगड़ी तेजी देखी गई। टाटा स्टील (Tata Steel), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और सेल (SAIL) कई स्टील कंपनियों के शेयर 4 फीसदी तक उछल गए। यह उछाल इस खबर के बाद आई कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने स्टील उत्पादों पर अस्थायी 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। इसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स आज शुरुआती कारोबार में 1.5 फीसदी तक उछल गया।
किन उत्पादों पर लगेगी 12% सेफगार्ड ड्यूटी?
DGTR ने इन मिश्र धातु और गैर-मिश्र धातु इस्पात फ्लैट उत्पादों पर 200 दिनों के लिए 12 प्रतिशत ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है-
– हॉट रोल्ड कॉइल, शीट्स और प्लेट्स
– एचआर प्लेट मिल प्लेट्स
– कोल्ड रोल्ड कॉइल और शीट्स
– मेटैलिक कोटेड स्टील कॉइल और शीट्स (प्रोफाइल्ड या नॉन-प्रोफाइल्ड)
– कलर कोटेड कॉइल और शीट्स (प्रोफाइल्ड या नॉन-प्रोफाइल्ड)
DGTR ने अपनी यह सिफारिश वित्त मंत्रालय के पास भेज दिया है और वहां से मंजूरी मिलने के बाद यह लागू हो जाएगी।
इस खबर के बाद SAIL के शेयर शुरुआती कारोबार में 4% उछलकर 114 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। टाटा स्टील का शेयर 2% चढ़कर 157 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसने जनवरी में 52 हफ्तों के निचले स्तर 123 रुपये को छू लिया था, जिसके बाद से इसमें अच्छी रिकवरी आई है। JSW Steel के शेयर 1% की बढ़त के साथ ₹1,030 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।
वहीं जिंदल स्टेनलेस स्टील 2% बढ़कर 664 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। वेल्सपन कॉर्प, APL अपोलो ट्यूब्स, जिंदल स्टील एंड पावर, NMDC और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी 1% से 2% तक की बढ़त दर्ज की गई। सबसे अधिक तेजी स्मॉलकैप शेयर NMDC स्टील में देखने को मिली, जो 7% की छलांग लगाकर ₹36 के स्तर पर पहुंच गया।
चीनी आयात को रोकने की रणनीति?
भारतीय स्टील कंपनियां लंबे समय से चीन से आने वाले सस्ते आयात को रोकने के लिए सरकार से सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की मांग कर रही थी। इसी को देखते हुए सरकार ने यह उठाया है। मनीकंट्रोल ने इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया था कि सरकार 10-15% के बीच सेफगार्ड ड्यूटी लगाने पर विचार कर रही है, लेकिन कुछ प्रमुख स्टील कंपनियों ने इसे 25% तक करने की मांग की थी।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
DGTR की सिफारिश के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने स्टील कंपनियों के शेयरों में तेजी की बात कही है। नुवामा ने कहा कि फ्लैट उत्पादों की कीमतों में हर 1,000 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी से SAIL और JSW Steel का EBITDA 7 से 8%, टाटा स्टील का EBITDA 5 प्रतिशत और जिंदल स्टील एंड पावर का EBITDA 4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।
वहीं मॉर्गन स्टैनली ने हाल ही में कहा था कि अगर 10-15% की सेफगार्ड ड्यूटी लागू होती है, तो SAIL के EBITDA पर 20 से 40 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील पर 15 से 28 प्रतिशत, टाटा स्टील पर 12 से 22 प्रतिशत और जिंदल स्टील एंड पावर पर 6 से 15 प्रतिशत तक असर पड़ सकता है।