Last Updated on अक्टूबर 22, 2025 9:49, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Stock in Focus: टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग और डिजिटल सॉल्यूशंस कंपनी LTIMindtree Ltd के प्रेसिडेंट और होल-टाइम डायरेक्टर नचिकेत देशपांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नए मौके तलाशने के लिए पद छोड़ा है। देशपांडे को 31 अक्टूबर 2025 को उनकी सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाएगा। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि देशपांडे का इस्तीफा ईमेल के जरिए मिला है।
देशपांडे का संदेश
अपने इस्तीफे में देशपांडे ने लिखा, ‘LTIMindtree के साथ सात शानदार साल बिताए। पहले चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और हाल ही में AI सर्विसेज के प्रेसिडेंट के रूप में। अब मैंने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मेरा आखिरी वर्किंग डे 31 अक्टूबर 2025 होगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘LTIMindtree सिर्फ एक ऑफिस नहीं रहा। यह इनोवेशन, लीडरशिप और इंडिविजुअल ग्रोथ का एक केंद्र रहा है। मुझे कंपनी में बदलाव लाने वाली इनिशिएटिव का नेतृत्व करने का अवसर मिला। खासकर पिछले साल AI सर्विसेज को कंपनी के भविष्य के लिए एक रणनीतिक स्तंभ बनाया।’
मैनेजमेंट की शुभकामनाएं
LTIMindtree के चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यम ने कहा, ‘मैं नचिकेत के लंबे समय के योगदान और उनके प्रभाव के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उनका नेतृत्व और समर्पण LTIMindtree के अगले विकास चरण की नींव बनाने में अहम रहा है।’
CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर वेनु लाम्बू ने कहा, ‘हम उनके योगदान को पूरी तरह सराहते हैं। जैसे ही नचिकेत अपने अगले अध्याय की ओर बढ़ेंगे, हम उन्हें सफलता, खुशी और नई उपलब्धियों की शुभकामनाएं देते हैं।’
LTIMindtree के शेयर
LTIMindtree के शेयर मंगलवार को दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में 0.91% की गिरावट के साथ 5,545.50 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक ने 5.43% का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने के दौरान इसमें 29.04% की तेजी आई है। हालांकि, बीते 1 साल में स्टॉक 6.69% गिरा है। LTIMindtree का मार्केट कैप 1.66 लाख करोड़ रुपये है।