Last Updated on दिसम्बर 28, 2025 20:38, अपराह्न by Pawan
Stock in Focus: फार्मा कंपनी Akums Drugs and Pharmaceuticals के प्रेसिडेंट-फाइनेंस राजकुमार बाफना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि बाफना ने अपने इस्तीफे के ईमेल में दिल्ली के प्रदूषण स्तर का जिक्र किया था।
नियामकीय खुलासे के मुताबिक, बाफना ने इस महीने की शुरुआत में इस्तीफा सौंप दिया था। उन्हें औपचारिक रूप से 31 दिसंबर 2025 को जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाएगा। Akums Drugs ने अभी तक राजकुमार बाफना के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है।
इस्तीफे के ईमेल में प्रदूषण का जिक्र
एक्सचेंज में जमा दस्तावेजों के साथ संलग्न ईमेल बातचीत से पता चलता है कि 3 दिसंबर को बाफना ने कंपनी के CFO सुमीत सूद को भेजे अपने इस्तीफे के ईमेल में दिल्ली के प्रदूषण स्तर को पद छोड़ने की वजह बताया था। उन्होंने जल्द से जल्द कार्यमुक्त किए जाने का अनुरोध भी किया था।
इसके जवाब में कंपनी ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए उन्हें पद पर बने रहने के लिए मनाना मुमकिन नहीं है।
अगस्त 2025 में Akums Drugs से जुड़े थे
राजकुमार बाफना 8 अगस्त 2025 से Akums Drugs में प्रेसिडेंट-फाइनेंस के पद पर थे। इससे पहले वे Heranba Industries Limited में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और की मैनेजेरियल पर्सन के तौर पर काम कर चुके हैं। वहां उन्होंने चार साल से ज्यादा समय तक सेवा देने के बाद 30 जून 2025 से प्रभावी रूप से इस्तीफा दिया था।
कंपनी ने प्रदूषण को सीधे वजह नहीं बताया
Akums Drugs भारत की सबसे बड़ी फार्मास्यूटिकल कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में गिनी जाती है, ने अपने एक्सचेंज डिस्क्लोजर में इस्तीफे को सीधे तौर पर प्रदूषण से नहीं जोड़ा। कंपनी ने रेगुलेटरी नियमों के मुताबिक, इसे स्वास्थ्य से जुड़ा फैसला बताया है।
दिल्ली के गंभीर प्रदूषण के बीच इस्तीफा
बाफना का इस्तीफा ऐसे समय में सामने आया है, जब नवंबर के अंत और दिसंबर की शुरुआत में दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गया था। इस दौरान राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही।
सर्दियों के मौसम में दिल्ली में आमतौर पर वाहनों का धुआं, औद्योगिक गतिविधियां, निर्माण कार्यों की धूल और प्रतिकूल मौसम स्थितियां प्रदूषण को और बढ़ा देती हैं।
पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली की बिगड़ती हवा को लेकर बार-बार सार्वजनिक स्वास्थ्य चेतावनियां और आपात कदम उठाए गए हैं। मेडिकल एक्सपर्ट लंबे समय तक प्रदूषित हवा के संपर्क में रहने से सांस और हृदय से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ने की चेतावनी देते रहे हैं।
Akums Drugs के शेयरों का हाल
Akums Drugs का शेयर शुक्रवार को 0.82% की बढ़त के साथ 449.95 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले 1 महीने में स्टॉक 5.63% बढ़ा है। हालांकि, बीते 6 महीने के दौरान इसमें 23.14% की गिरावट आई है। 1 साल में स्टॉक 30.26% टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 6.89 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।