Last Updated on दिसम्बर 30, 2025 16:48, अपराह्न by Khushi Verma
Stock in Focus: मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX Limited के शेयरों में मंगलवार, 30 दिसंबर को दबाव देखने को मिला। प्रमोटर स्तर पर शेयर गिरवी रखने की जानकारी सामने आने के बाद स्टॉक 2% गिरकर ₹994.50 पर बंद हुआ। इंट्राडे में ₹992.70 तक आ गया था। यह लगातार छठा सेशन है, जब PVR INOX के स्टॉक लाल निशान में बंद हुए।
प्रमोटर ने क्यों गिरवी रखे शेयर
PVR INOX ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसके प्रमोटर अजय कुमार बिजली (Ajay Kumar Bijli) ने 24 दिसंबर को कुल 4 लाख इक्विटी शेयर गिरवी रखकर एक encumbrance बनाया है। इसका मतलब यह है कि प्रमोटर ने अपनी निजी जरूरतों के लिए कर्ज लिया है और उसकी गारंटी के तौर पर अपने कुछ शेयर गिरवी रखे हैं।
कुल 4 लाख शेयरों में से 3,10,407 शेयर Infina Finance Private Limited के पास सिक्योरिटी के रूप में हैं। बाकी 90,037 शेयर HSBC InvestDirect Financial Services India Limited को दिए गए हैं। कंपनी ने साफ किया है कि यह उधारी कंपनी के कामकाज या फाइनेंशियल जरूरतों से जुड़ी नहीं है, बल्कि पूरी तरह प्रमोटर के पर्सनल लोन से संबंधित है।
पहले से ही दबाव में था PVR INOX शेयर
यह खुलासा ऐसे समय में आया है, जब PVR INOX का शेयर पहले से ही बाजार में कमजोर प्रदर्शन कर रहा है। पिछले एक साल में कंपनी का शेयर करीब 25% टूट चुका है, जिससे निवेशकों की चिंता और बढ़ गई है। बीते 1 महीने में भी स्टॉक ने 9.38% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 9.83 हजार करोड़ रुपये पर आ गया है।
लद्दाख में खोला सबसे ऊंचाई वाला सिनेमा
शेयर में कमजोरी के बीच PVR INOX ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है। कंपनी ने लद्दाख में पहला मल्टीप्लेक्स खोलते हुए भारत का सबसे ऊंचाई पर स्थित सिनेमा हॉल लॉन्च किया है।
यह मल्टीप्लेक्स 11,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और Solar Colony, Saboo, Leh-Manali Bypass Road पर बनाया गया है। इसके साथ ही PVR INOX ने लद्दाख में आधिकारिक तौर पर एंट्री कर ली है।
FOCO मॉडल पर चलेगा नया मल्टीप्लेक्स
यह दो-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स कंपनी के Franchise Owned Company Operated (FOCO) मॉडल के तहत संचालित होगा। दोनों ऑडिटोरियम 2K प्रोजेक्शन, Dolby 7.1 Surround Sound और नेक्स्ट-जेन 3D टेक्नोलॉजी से लैस हैं।
PVR INOX के मैनेजिंग डायरेक्टर Ajay Bijli ने कहा, ‘दुनिया में बहुत कम जगहें ऐसी हैं, जो लद्दाख जैसी असाधारण पृष्ठभूमि देती हैं। 11,500 फीट की ऊंचाई पर वर्ल्ड-क्लास सिनेमा लाना इस बात को दिखाता है कि हम हर जगह दर्शकों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध ह