Markets

Stock Market Holidays: बुधवार 22 अक्टूबर को BSE, NSE खुले रहेंगे या बंद? चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Stock Market Holidays: बुधवार 22 अक्टूबर को BSE, NSE खुले रहेंगे या बंद? चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Last Updated on अक्टूबर 22, 2025 0:38, पूर्वाह्न by Pawan

Stock Market Holidays: भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार, 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर आयोजित विशेष एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। यह नए संवत वर्ष 2082 की शुरुआत को सकारात्मक संकेत देते हुए हुआ। वैश्विक बाजार भी मजबूत रहे। भारतीय स्टॉक मार्केट 22 अक्टूबर बंद रहेगा।

22 अक्टूबर को बंद रहेगा शेयर बाजार

मंगलवार, 21 अक्टूबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन के चलते बाजार बंद रहे और केवल मुहूर्त ट्रेडिंग ही हुई। वहीं, बुधवार, 22 अक्टूबर को BSE और NSE दिवाली बलिप्रतिपदा के कारण पूरी तरह बंद रहेंगे। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार, 23 अक्टूबर से दोबारा सामान्य तरीके से कामकाज शुरू होगा।

2025 में स्टॉक मार्केट की छुट्टियां

इस महीने यानी अक्टूबर में कुल तीन छुट्टियां थीं। पहले बाजार 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती/दशहरा पर बंद था। फिर 21 अक्टूबर दिवाली लक्ष्मी पूजन के चलते सिर्फ 1 घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। वहीं, 22 अक्टूबर को दिवाली बालिप्रतिपदा के चलते बाजार बंद रहेगा।

अब 2025 में दो महीने बचे हैं, नवंबर और दिसंबर। इन दोनों महीनों में शेयर बाजार एक-एक दिन के लिए बंद रहेगा। 5 नवंबर को प्रकाश पर्व श्री गुरु नानक देव और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर छुट्टी रहेगी।

मुहूर्त ट्रेडिंग पर सेंसेक्स और निफ्टी

30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 62.97 अंक या 0.07% बढ़कर 84,426.34 पर बंद हुआ। इस सत्र के दौरान सेंसेक्स ने उच्चतम 84,665.44 और न्यूनतम 84,286.40 स्तर देखा। NSE निफ्टी 25.45 अंक या 0.10% बढ़कर 25,868.60 पर बंद हुआ। निफ्टी के 25 शेयर नीचे बंद हुए, 24 शेयर बढ़त में और 1 शेयर स्थिर रहा।

मुहूर्त ट्रेडिंग के टॉप गेनर्स और लूजर्स

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स में प्रमुख गेनर्स में बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स शामिल रहे। टॉप लूजर्स में कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, HCL टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी इंडिया, ट्रेंट लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज रहे।

घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मुहूर्त ट्रे़डिंग के दौरान स्टॉक मार्केट में काफी जोश दिखा। एक घंटे की ट्रेडिंग के बाद दिन के आखिरी में पीएसयू बैंक, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज के ही निफ्टी इंडेक्स रेड जोन में बंद हुए। बाकी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्सेज में निफ्टी मीडिया को छोड़ सबमें आधे फीसदी से कम ही हलचल रही।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top