Markets

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

Stock Market Live Update:  गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

Last Updated on मई 6, 2025 7:52, पूर्वाह्न by

MAY 06, 2025 7:40 AM IST

Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के वत्सल भुवा की बाजार पर राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक वत्सल भुवा का कहना है कि निफ्टी 24,200 से 25,500 के बीच छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। इसके लिए 24,200-24,250 के जोन में मजबूत सपोर्ट और 24,500-24,550 के आसपास रेजिस्टेंस हैं। 24,550 से ऊपर की मजबूत बढ़त निफ्टी को 25,000 की ओर ले जा सकती है। सोमवार की छोटी कैंडलस्टिक बताती है कि शॉर्ट टर्म में कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। इंडेक्स अपने बढ़ते 10-डे ईएमए से ऊपर बना हुआ है। इससे निकट अवधि में पॉजिटिव रुझान बने रहने का संकेत मिलता है। आरएसआई के तेजी के क्रॉसओवर में होने के कारण बाजार में ताकत बरकरार है। जब तक निफ्टी 24,200 से ऊपर बना रहेगा तब तक तेजी की संभावना बनी रहेगी। हालांकि इस तेजी की पुष्टि के लिए निफ्टी को 24,550 से ऊपर मजबूत क्लोजिंग देनी होगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top