Markets

Stock Market Today: इन आईटी शेयरों में दिखेगा एक्शन, टाटा मोटर्स, एलएंडटी फाइनेंस पर भी रखें नजर

Stock Market Today: इन आईटी शेयरों में दिखेगा एक्शन,  टाटा मोटर्स, एलएंडटी फाइनेंस पर भी रखें नजर

Last Updated on जुलाई 24, 2025 10:51, पूर्वाह्न by

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी 30 प्वाइंट के दबाव के साथ 25200 के करीब कारोबार कर रहा। वहीं बैंक निफ्टी करीब 150 प्वाइंट नीचे आया। ऐसे में आज खबरों के दम पर इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है जिसे सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बताया है। आइए डालते हैं इसपर एक नजर।

फोकस में कोफोर्ज (GREEN)

CC रेवेन्यू ग्रोथ 8% पर रहा जबकि इसके 6.5%-7% पर रहने का अनुमान किया गया था। Q1 में साबरे डील से ग्रोथ बढ़ी है। EBIT मार्जिन बिना बदलाव के 13.2% पर रही। मैनेजमेंट ने कहा कि FY26 के लिए बड़ी डील पाइपलाइन है। FY26 में 14% EBIT की उम्मीद है। FY26 के शानदार रहने की पूरी उम्मीद है।

रेवेन्यू अनुमान से कहीं बेहतर, मार्जिन उम्मीद के मुताबिक रहा। तिमाही आधार पर CC रेवेन्यू ग्रोथ 1.5% के अनुमान के मुकाबले 2.6% पर रहा। EBIT मार्जिन 20.8% Vs 21% पर आया। FY26 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस 1-3% पर आया। EBIT गाइडेंस बिना बदलाव के 20-22% पर आया। रेवेन्यू गाइडेंस में अधिग्रहण का 40 bps हिस्सा है। पिछली तिमाही में भी गाइडेंस का ऊपरी बैंड 3% था।

फोकस में परसिस्टेंट (RED)

रेवेन्यू परफॉर्मेंस अच्छा है, लेकिन अनुमान से कम रहा। CC रेवेन्यू ग्रोथ 3.8% के अनुमान के मुकाबले 3.3% पर रहा। डॉलर रेवेन्यू में करीब 4% की बढ़त देखने को मिली। मुनाफा 7% बढ़ा है जबकि मार्जिन फ्लैट रहे। कोफोर्ज का प्रॉफिट उम्मीद से कम 16% बढ़ा है।

फोकस में टाटा कंज्यूमर (Neutral)

नतीजे उम्मीद के मुताबिक हैं। मुनाफा 15% बढ़कर 332 करोड़ रुपये पर आया जबकि रेवेन्यू 9.8% बढ़कर 4,779 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 9% घटकर 607 करोड़ रुपये और मार्जिन 12.7% पर रही।

फोकस में कजारिया

UBS ने कजारिया पर BUY रेटिंग दी और लक्ष्य 1600 रुपये प्रति शेयर किया। Q1 में EBITDA मार्जिन में 560bps का सुधार देखने को मिला। मैनेजमेंट को नतीजों में और सुधार की उम्मीद है। कॉस्ट कंट्रोल और सेल्स ग्रोथ पर मैनेजमेंट का फोकस है।नतीजों में सुधार भाव में शामिल नहीं है।शेयर से पॉजिटिव सरप्राइज संभव है। डिमांड में तेजी से मार्जिन में सुधार संभव है।

सेक्टर और शेयर दोनों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। लगातार 5वें महीने तेजी का मूड नजर आया। 8 साल के राइजिंग चैनल से ब्रेकआउट दिखा। करीब दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम रही। नए शिखर पर भाव पहुंचे। एक तिमाही के निचले स्तर पर IVs पर रहा। वायदा में मजबूत लॉन्ग बने।

कल का प्राइस एक्शन अच्छा रहा है। 100 DMA के सपोर्ट पर खरीदारी रही। शेयर 20 DEMA पार करने में कामयाब रहा। पिछले दो दिनों से अच्छी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top