Last Updated on दिसम्बर 30, 2025 9:45, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Market Today : दिसंबर की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी है। एशिया में भी कमजोरी है। वहीं अमेरिकी बाजारो में भी मुनाफावसूली दिखी। डाओ जोंस सबसे ज्यादा 250 प्वाइंट फिसला है। S&P और नैस्डैक में भी दबाव दिखा है। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी 39 अंक यानी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,927 के स्तर पर दिख रहा है। यह दिन की शुरुआत फ्लैट से पॉजिटिव होने का संकेत दे रहा है।
अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजार कल गिरावट के साथ बंद हुए। मुनाफावसूली के कारण अमेरिका में गिरावट आई। इससे साल के आखिरी हफ़्ते की शुरुआत धीमी रही। बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों में पिछले हफ़्ते की बढ़त के बाद गिरावट आई। इस तेजी ने S&P 500 इंडेक्स को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया था। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर ने S&P 500 पर दबाव डाला। ज़्यादातर टेक और AI से जुड़े शेयरों में गिरावट आई। Nvidia 1.2 फीसदी गिरा और Palantir Technologies 2.4 फीसदी गिरा। कारोबार के अंत में कल S&P 500 इंडेक्स 24.20 अंक, यानी 0.35 फीसदी गिरकर 6,905.74 पर बंद हुआ और Nasdaq Composite 118.75 अंक यानी 0.50 फीसदी गिरकर 23,474.35 पर बंद हुआ। डाओ जोन्स 249.04 अंक यानी 0.51फीसदी गिरकर 48,461.93 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 39 अंक यानी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,927 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निक्केई 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर है। हैंगसेंग में 0.27 फीसदी की और स्ट्रेट टाइम्स में 0.34 फीसदी की तेजी है। ताइवान के बाजार में 0.51 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। कोस्पी भी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शांघाई कंपोजिट में भी 0.06 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड
10-साल की ट्रेजरी पर यील्ड 4.1% पर दिख रही है। जबकि 2-साल की ट्रेजरी लगभग 3.45 प्रतिशत पर ट्रेड कर रही है।
डॉलर इंडेक्स
मंगलवार को फेडरल रिज़र्व की दिसंबर मिनट्स रिपोर्ट जारी होने से पहले अमेरिकी डॉलर स्थिर रहा। इस रिपोर्ट से अगले साल की पॉलिसी को लेकर सेंट्रल बैंक के अंदर मतभेदों का खुलासा होने की उम्मीद है। फिलहाल कई करेंसी के मुकाबले ग्रीनबैक को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 98.03 पर आ गया है।
एशियन करेंसीज
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई करेंसीज़ ज़्यादातर गिरावट के साथ ट्रेड कर रही थीं, जिसमें इंडोनेशियाई रुपिया सबसे ज़्यादा गिरा, उसके बाद जापानी येन और ताइवानी डॉलर का नंबर था।
कच्चे तेल में नरमी
पिछले सेशन में 2% से ज़्यादा बढ़ने के बाद मंगलवार को सुबह तेल की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई, जिसका एक कारण कीमती धातुओं में गिरावट का असर था। रूस-यूक्रेन तनाव बढ़ने से बाज़ार सप्लाई में रुकावट का डर भी है। फिलहाल ब्रेंट में 0.79 फीसदी की और WTI क्रूड में 0.72 फीसदी की नरमी देखने को मिली है।
सोने-चांदी की चाल पर एक नजर
नए ऑल-टाइम हाई से गिरावट के बाद सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सिंगापुर में सुबह 7:15 बजे तक स्पॉट सिल्वर 0.5% गिरकर 71.74 डॉलर प्रति औंस पर दिख रहा था। जबकि, पिछले सेशन में यह रिकॉर्ड 84.01 डॉलर पर पहुंच गया था। वहीं, सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 4,336.86 डॉलर पर पहुंच गया। सोमवार को दोहरे अंकों में गिरावट के बाद प्लैटिनम और पैलेडियम में भी गिरावट आई। ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स पिछले सेशन में लगभग अपरिवर्तित रहा
फंड फ्लो एक्शन
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 29 दिसंबर को लगातार पांचवें सेशन में भी बिकवाली जारी रखी और 2759 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने उसी दिन 2643 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे।