Last Updated on मई 9, 2025 8:50, पूर्वाह्न by
Stock Market Today: पाकिस्तान की ओर से भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में 8-9 मई की रात हमले का भारत ने भरपूर जवाब दिया है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, इसपर आज नजरें रहेंगी. इस बीच Gift Nifty में 292 अंकों की बड़ी गिरावट नजर आ रही थी. ग्लोबल बाजारों में कल तेजी थी.
अमेरिकी बाजारों में कल Dow Jones करीब 254 प्वाइंट चढ़ा था. US-UK ट्रैड डील के बाद US के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. Reciprocal टैरिफ की घोषणा के बाद UK डील करने वाला पहला देश बन गया है. UK के 10% की बेसलाइन टैरिफ लागू रहेगी. अब अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील पर नजर है. वीकेंड पर स्विट्जरलैंड में अमेरिका और चीन के वित्तमंत्री की मुलाकात होनी है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- भारत ने पाकिस्तान के हमले को किया नाकाम
-
- भारत की जबावी कार्रवाई से दहला पाकिस्तान
-
- रक्षा मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक, प्रधानमंत्री को देंगे जानकारी
-
- US-UK ट्रेड डील से ट्रंप ने पर्दा हटाया
-
- डाओ 254 अंक, नैस्डैक 190 अंक उछला
-
- डॉलर इंडेक्स 100 के ऊपर, सोना लुढ़का
-
- नतीजे: Titan, Britannia दमदार, L&T और REC मिलेजुले
UK-US ट्रैड डील के बाद सोने मे 1% की गिरावट आई. सोना $3320 के नीचे आ गया. US-China के बीच ट्रैड होने के अनुमान कच्चे तेल मे 3% की तेजी आई और ब्रेंट क्रूड $62 के ऊपर निकल गया. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी तेजी के साथ 4.3% के पार हो गई. डॉलर इंडेक्स भी 100 के पार निकला.