Last Updated on दिसम्बर 24, 2024 17:51, अपराह्न by Pawan
Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजारों की मंगलवार (24 दिसंबर) को सकरात्मक शुरुआत हुई और दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ओपन हुए हालांकि, कोई मजबूत ट्रिगर पॉइंट नहीं मिलने के कारण बाजार में उतार-चढाव देखने को मिल रहा है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 167 अंकों की बढ़त लेकर 78,707.37 पर खुला। पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 78,540.17 पर बंद हुआ था। सुबह 11 बजे सेंसेक्स 233.91 अंक या 0.30% चढ़कर 78,779.55 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 62.95 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त लेकर 23,816.40 पर कारोबार कर रहा था।
इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन (23 दिसंबर) में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने घरेलू बाजारों से 168.71 करोड़ रुपये निकाले जबकि घरेलू निवेशकों ने 2,227.68 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
पिछले कारोबारी सत्र में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 हरे रंग में बंद होने के लिए पांच दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 0.64 फीसदी या 498.58 अंक चढ़कर 78,540.17 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 0.95 फीसदी या 165 अंक बढ़कर 23,753.45 के स्तर पर बंद हुआ।
आज 5 IPOs का अलॉटमेंट
मंगलवार (24 दिसंबर) को कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड आईपीओ, ममता मशीनरी लिमिटेड आईपीओ, ममता मशीनरी लिमिटेड आईपीओ, और ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड आईपीओ अपने अलॉटमेंट के आधार को फाइनल रूप देंगे।
वैश्विक बाजारों से क्या संकेत ?
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंग सेंग इंडेक्स और चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा था जबकि जापान का निक्की इंडेक्स 0.33% फिसल गया। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को चढ़कर बंद हुए।
30 शेयरों वाले बेंचमार्क में शामिल हुआ जोमैटो
इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से खाना डिलीवर करने वाली कंपनी ज़ोमैटो सोमवार को जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह प्रतिष्ठित 30 शेयर बेंचमार्क सेंसेक्स में शामिल होने वाली पहली नए जमाने की कंपनी बन गई।