Last Updated on दिसम्बर 25, 2025 19:58, अपराह्न by Pawan
साल 2025 शेयरों के निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा। पूरे साल बाजार पर दबाव दिखा। फॉरेन फंडों की बिकवाली से बाजार का सेंटीमेंट कमजोर बना रहा। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को काफी सहारा दिया। इससे बाजार में बड़ी गिरावट नहीं आई। सेंसेक्स और निफ्टी में से दोनों रिटर्न करीब 10-10 फीसदी रहा है। लेकिन, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा।
कई निवेशकों का कहना है कि सेंसेक्स और निफ्टी में 10 फीसदी तेजी के मुकाबले उनके पोर्टफोलियो का रिटर्न काफी कम है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी वजह स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों का कमजोर प्रदर्शन है। इस साल BSE Midcap Index 0.5 फीसदी चढ़ा है, जबकि BSE SmallCap Index में 9 फीसदी गिरावट आई है। इसलिए उन निवेशकों के पोर्टफोलियो का रिटर्न काफी कम रहा है, जिनमें मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स ज्यादा हैं।
2025 में भले ही स्टॉक मार्केट्स ने ज्यादातर निवेशकों को निराश किया। लेकिन, कुछ शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। कुछ शेयरों ने तो निवेशकों का पैसा एक साल में दोगुना कर दिया। इनमें कई सेक्टर के शेयर शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमजोर बाजार में भी कुछ शेयर कमाल का प्रदर्शन करते हैं।
आरबीएल बैंक प्राइवेट बैंक है। 24 दिसंबर को यह शेयर 0.41 फीसदी चढ़कर 304.85 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर ने 2025 में निवेशकों को मालामाल किया है। इस साल इसने 93 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 1 जनवरी, 2025 को इस शेयर का भाव सिर्फ 157.80 रुपये था। अभी भाव 300 के पार चल रहा है। इसका मतलब है कि इस शेयर ने एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया।
एलएंडटी फाइनेंस
एलएंडटी फाइनेंस एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) है। बीते सालों में इस कंपनी की ग्रोथ शानदार रही है। इस एनबीएफसी के शेयरों ने 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है। इसने निवेशकों को मालामाल किया है। 2025 में यह शेयर 119 फीसदी चढ़ा है। 1 जनवरी, 2025 को इसका शेयर 137 रुपये था। 24 दिसंबर को यह 302 रुपये पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि इस शेयर ने एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है।
टीवीएस मोटर्स
टीवीएस मोटर्स दोपहिया और तिपहिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। पिछले कुछ सालों में कंपनी की ग्रोथ शानदार रही है। इसके शेयरों में 2025 में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। इस साल यह शेयर करीब 52 फीसदी उछला है। 1 जनवरी, 2025 को शेयर का भाव 2,406 रुपये था। 24 दिसंबर को यह 3,653.80 रुपये पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि एक साल में इसने निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना कर दिया।
हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर और मोटरसाइकिल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी के शेयरों में इस साल जबर्दस्त तेजी आई है। यह स्टॉक 2025 में 36 फीसदी से ज्यादा उछला है। 1 जनवरी, 2025 को शेयर का भाव 4,184 रुपये था। 24 दिसंबर को शेयर 5,702 रुपये पर बंद हुआ। 2024 में भी इस शेयर ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया था।
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज
मैक्स फाइनेंशियल के लिए साल 2025 शानदार रहा। इसके शेयरों में इस साल जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। इस शेयर ने एक साल में निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना कर दिया। 1 जनवरी, 2025 को शेयर का भाव 1,102 रुपये था। 24 दिसंबर को यह शेयर 1,674 रुपये पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि इस शेयर ने इस साल 51.83 फीसदी रिटर्न दिया है।