Markets

Stocks in Focus: सोलर कंपनी को मिला ₹459 करोड़ का नया ऑर्डर, कल 26 दिसंबर को शेयरों पर रहेगी नजर

Stocks in Focus: सोलर कंपनी को मिला ₹459 करोड़ का नया ऑर्डर, कल 26 दिसंबर को शेयरों पर रहेगी नजर

Last Updated on दिसम्बर 25, 2025 18:22, अपराह्न by Pawan

Vikran Engineering Shares: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग को 459.20 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। कंपनी ने गुरुवार 25 दिसंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे यह ऑर्डर NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से एक EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह ऑर्डर उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में प्रस्तावित 400 मेगावाट (AC) ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए दिया गया है।

कंपनी ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट चित्रकूट-1 सोलर प्रोजेक्ट के लिए बैलेंस-ऑफ-सिस्टम (BoS) आधार पर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) से जुड़ा है। इस परियोजना के तहत इनलैंड ट्रांसपोर्टेशन, इंश्योरेंस, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग और गारंटी टेस्टिंग का काम शामिल होगा।

ऑर्डर की कुल वैल्यू GST को छोड़कर ₹459.20 करोड़ है और इसे 12 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है। विक्रान इंजीनियरिंग ने यह भी साफ किया कि इस कॉन्ट्रैक्ट को NTPC रिन्यूएबल एनर्जी ने दिया है और इसमें किसी भी तरह का प्रमोटर इंटरेस्ट या रिलेटेड-पार्टी ट्रांजैक्शन शामिल नहीं है।

बढ़ती ऑर्डर बुक से मजबूत हो रही स्थिति

यह नया ऑर्डर यूटिलिटी-स्केल सोलर सेगमेंट में विक्रान इंजीनियरिंग की मजबूत होती मौजूदगी को और पुख्ता करता है। इससे पहले इसी हफ्ते कंपनी को 600 मेगावाट के एक बड़े सोलर प्रोजेक्ट के लिए ₹2,035 करोड़ का EPC ऑर्डर मिला था। लगातार मिल रहे इन बड़े ऑर्डर्स से यह संकेत मिलता है कि कंपनी का पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के साथ जुड़ाव तेजी से बढ़ रहा है।

शेयर में पहले ही दिख चुका है जोश

विक्रान इंजीनियरिंग के शेयरों में इस घोषणा से पहले ही जोरदार खरीदारी देखने को मिली थी। Onix Renewables Limited से मिले बड़े ऑर्डर के बाद, जिसकी वैल्यू लगभग कंपनी के पूरे मार्केट कैप के बराबर बताई जा रही थी, शेयर में तेज उछाल आया था।

बुधवार, 23 दिसंबर को शेयर 14% तक चढ़ गया था और इसके बाद अगले सत्र में भी तेजी जारी रही। 24 दिसंबर को स्टॉक 10.94% की तेजी के साथ 96.13 रुपये के भाव पर बंद हुए।

हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। अब NTPC रिन्यूएबल एनर्जी से मिले ₹459.20 करोड़ के नए ऑर्डर के बाद शुक्रवार 25 दिसंबर को इसके शेयरों पर निवेशकों की नजरें होगीं।

डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top