Last Updated on जुलाई 18, 2025 7:28, पूर्वाह्न by
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 375.24 अंक लुढ़ककर 82,259.24 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 100.60 अंक की गिरावट के साथ 25,111.45 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Sona BLW Precision, Thermax, Adani Wilmar, Alok Industries, ABB Power, R R Kabel और Craftsman Automation हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Newgen Software, JP Power, Network18 Media, Bharat Dynamics, Swan Energy, Tech Mahindra और Engineers India के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।