Last Updated on जनवरी 2, 2026 7:41, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Stock Market Prediction: शेयर बाजार बीते गुरुवार को लगभग फ्लैट बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 32 अंक टूटकर 85,188.60 अंक पर पहुंचा था। इसके उलट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 16.95 अंक की बढ़त के साथ 26,146.55 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Transformers & Rectifiers, Vodafone Idea, Ajanta Pharma, Finolex Cables, Adani Gas, Aditya Birla Sun Life AMC और Indus Towers हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Godfrey Philips, ITC, CCL Products, Deepak Fertilisers, KPR Mill, AstraZeneca और United Spirits के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।