Last Updated on दिसम्बर 30, 2025 8:00, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते सोमवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 345.91 अंक टूटकर 84,695.54 अंक पर पहुंचा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 100.20 अंक की गिरावट के साथ 25,942.10 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें MMTC, HEG, HFCL, Shipping Corporation of India, Motherson Sumi Wiring India, Emami और Graphite India हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने IRFC, RVNL, Reliance Infrastructure, Craftsman Automation, Inventurus Knowledge Solutions, Dixon Technologies और Kirloskar Oil के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है