Uncategorized

Stocks to Buy: आज Hindustan Copper और Motilal Oswal समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: आज Hindustan Copper और Motilal Oswal समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on दिसम्बर 19, 2025 7:42, पूर्वाह्न by Pawan

स्थानीय शेयर बाजार में बीते गुरुवार को लगातार चौथे दिन गिरावट आई थी। अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और वैश्विक बाजारों में नरम रुख से सेंसेक्स 78 अंक के मामूली नुकसान में रहा था। जबकि निफ्टी स्थिर बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 77.84 अंक यानी 0.09 फीसदी टूटकर 84,481.81 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 84,780.19 अंक के ऊपरी और 84,238.43 अंक के निचले स्तर तक भी गया था। इस तरह इसमें 541.76 अंक की घट-बढ़ हुई थी। एनएसई का 50 शेयरों निफ्टी 3 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 25,815.55 अंक पर स्थिर रहा था।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सन फार्मा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ, फायदे में रहने वाले शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक शामिल थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें HBL Power, HDFC AMC, Reliance Power, Nippon Life AMC, Hindustan Copper, Reliance Infrastructure और Motilal Oswal हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने ABB Power, Ola Electric Mobility, Siemens Energy India, Indian Oil Corp, Ramkrishna Forgings, Aditya Birla Lifestyle Brands और GE Vernova T&D India के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हमारे नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top