Uncategorized

Stocks to Buy: आज India Cements और Indraprastha Gas समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज India Cements और Indraprastha Gas समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के संकेत

Last Updated on दिसम्बर 18, 2025 7:41, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते बुधवार को नरमी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 120.21 अंक लुढ़ककर 84,559.65 अंक पर पहुंचा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 41.55 अंक की गिरावट के साथ 25,818.55 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स में 120 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। जबकि निफ्टी करीब 42 अंक फिसल गया था। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 120.21 अंक यानी 0.14% टूटकर 84,559.65 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 263.88 अंक लुढ़ककर 84,415.98 के स्तर पर आ गया था। इसी तरह, 50 शेयर वाला एनएसई का निफ्टी 41.55 अंक यानी 0.16% की गिरावट के साथ 25,818.55 अंक पर बंद हुआ था, जो एक सप्ताह का निचला स्तर है।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से ट्रेंट में सबसे अधिक 1.61% की गिरावट आई थी। एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब एक फीसदी टूटा था। इनके अलावा अडानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट रही थी। इसके उलट, भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 1.51% चढ़ा था। इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी के शेयर में भी तेजी रही थी।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें India Cements, Indraprastha Gas, Reliance Infrastructure, Kirloskar Oil, Swan Energy, Reliance Power and Aditya Birla Fashion और Retail हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Akzo Nobel India, Saregama India, Indian Overseas Bank, HBL Power, Ola Electric Mobility, Data Patterns (India) और Shipping Corporation of India के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top